
युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्हें पंजाब ने मेगा ऑक्शन में खरीद लिया था. चहल को सपोर्ट करने उनकी एक खास दोस्त मैदान पर पहुंचीं.

दरअसल हाल ही में युजवेंद्र चहल का तलाक हुआ है. वे वाइफ धनश्री वर्मा से अलग हो चुके हैं. इस बीच चहल आरजे महवाश के साथ नजर आए.

चहल और आरजे महवाश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी नजर आए थे. वे दोनों मैच देखने साथ गए थे.

आरजे महवाश ने चहल के साथ की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वे पंजाब किंग्स का मैच देखने पहुंची थीं.

आरजे महवाश ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ लिखा, ”अपने लोगों का हर सुख-दुख में साथ देना चाहिए और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहना चाहिए. हम सब आपके लिए यहाँ हैं युजवेंद्र चहल.”

बता दें कि चहल ने आईपीएल 2025 में चार मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान सिर्फ 1 विकेट लिया है.
Published at : 10 Apr 2025 05:05 PM (IST)
Leave a Reply
Cancel reply