Will Virat Kohli retire before Test series against England Know what he said to BCCI regarding retirement

Spread the love

Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इंग्लैंड में टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले भारतीय खेमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, टीम इंडिया के किंग यानी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने BCCI को इसकी जानकारी दे दी है. हालांकि, विराट ने अभी टेस्ट से संन्यास का आधिकारिक एलान नहीं किया. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. कुछ दिन पहले टीम इंडिया के हिटमैन (रोहित शर्मा) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संयास का एलान किया था. अब विराट के रिटायरमेंट की खबर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को तोड़ने वाली है. 

विराट ने अभी टेस्ट से संन्यास का एलान नहीं किया है. उन्होंने अभी सिर्फ बीसीसीआई से अपने मन की बात कही है. हालांकि, सेलेक्टर्स ने विराट से टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है. टीम इंडिया के चयनकर्ता नहीं चाहते हैं कि विराट अभी टेस्ट क्रिकेट छोड़ें. विराट को अभी आधिकारिक तौर पर कोई निर्णय लेना और उसकी घोषणा करना बाकी है.

इससे पहले भारत ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेली थी. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत को शिकस्त मिली थी. वहीं विराट का भी बल्ला खामोश रहा था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आगाज विराट के शतक से हुआ था, लेकिन इसके बाद किंग कोहली लगातार फ्लॉप होते रहे. एक शतक के बावजूद विराट ने ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन ही बनाए थे.

भले ही ऑस्ट्रेलिया में विराट के बल्ले से रन नहीं निकले थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को उनकी जरूरत रहेगी. अगर विराट इस सीरीज में नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *