While cutting the slab, the machine’s belt broke and fell on OHE, track closed for 2.30 hours | स्लैब काटते समय मशीन का बेल्ट टूटा, ओएचई पर गिरा, 2.30 घंटे ट्रैक बंद – Gwalior News Darbaritadka

Spread the love

रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का काम चल रहा है। बुधवार को प्लेटफार्म नंबर 1 पर पुरानी छत का स्लैब काटते समय दोपहर 3:28 बजे कटर मशीन का बेल्ट टूटकर ओएचई लाइन पर गिर गया। यह बेल्ट तारनुमा था, जिससे ओएचई पर गिरते ही तेज धमाका हुआ।

.

गनीमत रही कि घटना के समय प्लेटफार्म नंबर एक पर कोई ट्रेन नहीं थी और न ही आसपास यात्री थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर बैठे यात्री धमाका सुनकर सहम गए। इसके बाद आनन-फानन में टीआरडी टीम पहुंची और ओएचई लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। शाम 6 बजे ओएचई लाइन ठीक हो सकी। तब जाकर प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *