What name of India England Test series known before the Tendulkar Anderson Trophy

Spread the love

Tendulkar-Anderson Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है. ये टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी और 4 अगस्त तक चलने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है. इस दौरे के लिए शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है. अब इस ट्रॉफी को सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर किया जा रहा है.

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज नाम दिया जाने वाला है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साथ मिलकर ये फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का अनावरण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में किया जाएगा, जो कि 11 जून से होने वाली है. WTC का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच खेला जाएगा.

भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का पहले नाम क्या था?

भारत-इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट सीरीज जब इंग्लैंड में आयोजित होती है, तब इसे पटौदी ट्रॉफी कहा जाता था. जब ये ट्रॉफी भारत में खेली जाती है तो इसे एंथनी डी मेलो ट्रॉफी कहा जाता था. भारत-इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट सीरीज नए WTC साइकिल की शुरुआत करने वाली है. इसका पहला मैच हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाएगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, साई सुदर्शन, यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

इंग्लैंड का टेस्ट स्क्वाड

बेन स्टोक्स, शोएब बशीर, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रुट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स.

यह भी पढ़ें

Bengaluru stampede: मुश्किल में फंसी RCB, बेंगलुरु भगदड़ मामले में फ्रेंचाइजी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्या लगे आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *