We are proud of our army and salute them: Patel | हमारी सेना पर हमें गर्व है और उनको प्रणाम : पटैल – Damoh News Darbaritadka

Spread the love

.

ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता व देश के वीर सैनिकों के सम्मान में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री लखन पटेल, सांसद राहुल सिंह लोधी की मौजूदगी में पथरिया में तिरंगा यात्रा निकाली गई। राज्यमंत्री पटेल ने कहा जिस प्रकार से सेना ने पाकिस्तान के आतंकियों को मुंहतोड़ जबाव दिया काबिले तारीफ है।

आज सभी देशवासी, प्रदेशवासी तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, हम सेना के सम्मान में सभी लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं, पूरे देशवासियों को हमारी सेना पर गर्व है। आप सब जानते हैं ऑपरेशन सिंदूर क्यों हमारे देश की सेना ने किया क्योंकि कुछ दिन पूर्व आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया था, उसके बदले में ऑपरेशन सिंदूर किया और सेना के सम्मान में आज तिरंगा यात्रा पूरी मध्यप्रदेश में ही नहीं, पूरे देश में निकाली जा रही है, क्योंकि हमारी सेना पर हमें गर्व है और उनको प्रणाम करते उनको नमन करते हैं।

सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा आज सेना के सम्मान में पूरा मध्यप्रदेश-देश है, यहां जिस प्रकार से हमारी सेना ने अपने पराक्रम और शौर्य से पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए हैं, आज सेना के सम्मान में युवा, समाजसेवी सभी लोग तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए हैं, मैं एक बार फिर से सेना को सैल्यूट करता हू। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों, गणमान्य नागरिक, महिलाएं और युवा तथा अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *