wcpl draft 2025 rcb star player shreyanka patil joins barbados royals team ahead womens caribbean premier league 2025

Spread the love

WCPL Draft 2025: आमतौर पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में बहुत कम खेलते हुए देखा जाता है. अब भारतीय महिला टीम की स्टार स्पिनर श्रेयंका पाटिल, कैरेबियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलती हुई नजर आएंगी. श्रेयंका पिछले लगातार चोटों से जूझती रही हैं, इसलिए पिछले सीजन महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भाग नहीं ले पाई थीं. वहीं 2023 सीजन में उन्होंने गुयाना वॉरियर्स की टीम को फाइनल तक का सफर तय करने में मदद की थी.

कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2025 में श्रेयंका पाटिल बारबाडोस रॉयल्स के स्क्वाड में शामिल हुईं चौथी विदेशी खिलाड़ी बनी हैं. चमारी अटापट्टू और हेली मैथ्यूज के रूप में 2 अन्य विदेशी खिलाड़ी बारबाडोस की टीम के लिए ओपनिंग करना जारी रखेंगी. बारबाडोस रॉयल्स की बॉलिंग यूनिट काफी हद तक पिछले सीजन के समान ही दिख रही है, लेकिन श्रेयंका पाटिल के आने से उसका गेंदबाजी लाइन-अप जरूर मजबूत हुआ है.

लंबे समय बाद वापसी कर रहीं श्रेयंका पाटिल

भारत की स्टार स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल ने WPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक ट्रॉफी जीत में अहम योगदान दिया था. उस जीत के बाद वो टीम इंडिया के लिए बहुत कम मैच खेल पाई हैं और अब WCPL में वापसी कर मैदान पर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगी. श्रेयंका पाटिल के अलावा शिखा पांडे और सलोनी डंगोरे वे दो भारतीय खिलाड़ी होंगी, जो महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2025 में खेल रही होंगी. पांडे और सलोनी, दोनों त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगी.

महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 6 सितंबर से होगी और टूर्नामेंट का समापन 17 सितंबर को होगा. श्रेयंका पाटिल, बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलने वाली हैं, जो पिछली दोनों बार से WCPL का खिताब जीतती आ रही है. बता दें कि बारबाडोस रॉयल्स की टीम अभी तक तीनों बार WCPL के फाइनल में पहुंची है.

यह भी पढ़ें:

31 रनों के भीतर 6 विकेट, राहुल-पंत के शतक पर फिरा पानी; लीड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को दिया 371 का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *