Virat Kohli reached Shri Ram Ayodhya Hanuman Garhi Temple with wife Anushka Sharma before playoff RCB

Spread the love

Virat-Anushka Reached Ayodhya: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा श्रीराम की नगरी अयोध्या पहली बार पहुंचे हैं. विराट-अनुष्का ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के दर्शन किए. इसके बाद हनुमान गढ़ी मंदिर जाकर भी भगवान का आशीर्वाद लिया. यहां विराट-अनुष्का ने महंत संजय दास जी महाराज से भी मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से विराट-अनुष्का का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट किए.

प्लेऑफ से पहले कोहली ने किए राम लला के दर्शन

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच गई है. विराट ने लीग मैच का अभी पिछला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला. इस मैच में विराट की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी नजर आई. वहीं विराट ने आरसीबी के मैच से पहले अयोध्या में भगवान राम रे दर्शन किए हैं. विराट-अनुष्का का अयोध्या में दर्शन करते हुए का वीडियो भी सामने आया है.

वृंदावन धाम भी पहुंचे थे कोहली-अनुष्का

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में वृंदावन धाम भी गए थे. वहां इन दोनों ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. बता दें कि विराट ने 12 मई, 2025 को ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इसके बाद से ही वो अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने गए थे.

RCB का अगला मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मैच भी लखनऊ में ही मंगलवार, 27 मई को खेला जाएगा. आरसीबी का ये मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा. आरसीबी के दोनों मैच के बीच तीन दिन का समय था. इस बीच विराट-अनुष्का श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में दर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत नहीं, यह युवा खिलाड़ी बना टेस्ट टीम का कप्तान; BCCI ने किया एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *