महिलाओं ने ऐसे किया हिसाब Image Credit source: Social Media
अक्सर एक चीज देखी जाती है कि महिलाओं का हिसाब ऐसा होता है. जिसे देखकर यकीन मानिए किसी का भी दिमाग घूम जाए और इनसे जुड़े वीडियो जब लोगों के बीच आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां महिलाओं ने अपनी सहेलियों के बीच हिसाब ऐसी किताब निकाली. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए दुनिया के बड़े-बड़े से गणितज्ञ का दिमाग भी एक पल के लिए घूम जाएगा.
वीडियो की शुरुआत होती है दो महिलाओं से. पहली महिला दूसरी से अपने उधार के 1000 रुपए मांगती है. इस पर दूसरी महिला कहती है कि जैसे ही उसकी सैलरी आएगी, वो पैसे लौटा देगी. तभी वहां तीसरी महिला आती है और दूसरी महिला को 500 रुपए थमा देती है, यह कहते हुए कि उसने जो उससे 1000 रुपए उधार लिए थे, उसमें से आधे लौटा रही है, बाकी बाद में देगी.
यहां देखिए वीडियो
It’s pretty awesome how dancing makes robots less intimidating. Looking forward to seeing more nontrivial Machine Learning on these robots. Credit: Boston Dynamics. pic.twitter.com/wnB2i9qhdQ
— Reza Zadeh 🇺🇸 (@Reza_Zadeh) December 29, 2020
अब दूसरी महिला उसी 500 के नोट को पहली महिला को पकड़ा देती है और वही बात दोहराती है—बाकी पैसे बाद में दे दूंगी. इसके बाद पहली महिला उसी 500 रुपए को तीसरी महिला को दे देती है, क्योंकि उसने भी तीसरी महिला को 1000 रुपए उधार दे रखे थे.
बस फिर क्या था, वो 500 का नोट तीनों महिलाओं के बीच गोल-गोल घूमता रहता है और सभी का उधार एक-दूसरे से चुकता हो जाता है—बिना किसी एक्स्ट्रा कैश के! पूरा मामला ऐसा है कि जिसे देखकर हंसी भी आती है और दिमाग भी चकरा जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर @yatharth198 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं बनिया हूं लेकिन इस हिसाब को अभी तक नहीं समझ पाया हूं. एक अन्य ने लिखा कि इस हिसाब को समझने के लिए एक दिमाग एक्सट्रा लगेगा. एक अन्य ने लिखा कि बहुत सीधा हिसाब है अगली बार मैं भी ऐसे ही उधार लूंगा.
Leave a Reply
Cancel reply