शेर और हाथी की हुई लड़ाईImage Credit source: Social Media
जंगल में राज केवल वही कर सकता है, जिसके पास ताकत हो और वो सामने वाले को आराम से पटकनी दे पाए. शेर इन सभी चीजों पर आराम से खरा उतरता है. जिस कारण उसे जंगल का राजा कहा जाता है. हालांकि एक जीव ऐसा है, जिसे देखने के बाद शेर की हालत भी खराब हो जाती है. दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं हाथी के बारे में जो जंगल का सबसे ताकतवर जानवर है. फिलहाल इन दोनों जानवरों को लेकर एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.
अगर जंगल मे देखा जाए तो हाथी एकलौता ऐसा जानवर है जो किसी को भी अपनी सूंड से उठाकर फेंक सकता है. अगर कोई इससे लड़ने आए और इसके झुंड पर हमला कर दे तो ये बुरी तरीके से पागल हो जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां जंगल का राजा सों के बीच बैठा हुआ है. उससे थोड़ी दूरी पर ही हाथियों का एक झुंड है. शेर शायद वहीं से इन पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहा है और अंत में कुछ ऐसा होता है कि उसकी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह जाती है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में नजर आ रहा है कि शेर धीरे-धीरे हाथी के करीब पहुंचता है और जैसे ही वो सामने जाता है. उसे देखते ही शेर अपनी जगह से उठ खड़ा होता है और भागने लगता है. उसे लगता हाथी को क्या गंभीरता से लेना, लेकिन अगले ही पल हाथी अपनी ताकत दिखाकर उसे खदेड़ना शुरू कर देता है. हाथी का यूं आक्रमक तेवर देख उसे ये बात समझ आ जाती है कि यहां ज्यादा देर रुकना सही नहीं है और वो वहां से पतली गली का रास्ता नापकर निकल लेता है.
इस वीडियो को यूट्यूब पर Education नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस हाथी का गुस्सा देखकर ऐसा लग रहा है कि ये शेर को एक बार में ही निपटा देगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि शेर हाथी के गुस्से को समझ गया इसलिए मौका देखकर वहां से निकल गया, नहीं तो इसके साथ खेल हो जाता है. एक अन्य ने लिखा कि शेर भले ही जंगल का राजा हो लेकिन हाथी से नहीं जीत सकता.
Leave a Reply
Cancel reply