दूल्हे ने किया ऐसा डांस बेचारी हार गई दुल्हन Image Credit source: Social Media
किसी भी इंसान के लिए शादी का दिन उसके जीवन में काफी ज्यादा खास होता है. अब चाहे वो कोई लड़का हो या फिर लड़की. हालांकि कई बार लोग अपनी शादी में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें दूल्हा शादी के दौरान स्टेज पर अचानक से एग्रेसिव हो जाता है. जिसे देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि अगर अभी इस बंदे का ये हाल है तो आगे चलकर इस जोड़ी क्या होगा?
वीडियो में नजर आ रहा है कि दुल्हन ने दूल्हे को डांस फ्लोर पर बुलाकर उसके साथ परफॉर्मेंस देनी शुरू कर देती है. पहले तो दूल्हा इसको लेकर थोड़ा शर्माता है, मगर फिर मुस्कुरा कर उसका साथ देने लगता है. हालांकि अंत में कुछ ऐसा होता है कि दूल्हे का साथ दुल्हन को काफी ज्यादा महंगा पड़ जाता है और वहीं स्टेज पर गिर जाती है. हैरानी की बात तो ये है कि दूल्हा अपनी परफॉर्मेंस को दूल्हे के गिरने के बाद भी चालू रखता है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के बुलावे पर दूल्हा आता है और डांस के लिए उसका साथ देता है. हालांकि कुछ देर बाद उसने अचानक दुल्हन के हाथ पकड़ कर एक साल्सा स्टाइल में आक्रामक डांस शुरू कर दिया. सने दुल्हन को तेज़ी से घुमाया, नीचे गिराया, फिर इतनी जोर से धकेला कि वह जमीन पर गिर पड़ी. यह नजारा देखकर मेहमान दंग रह गए और फौरन परिवार वालों ने बीच में आकर दूल्हे को रोका.
यहां देखिए वीडियो
इस क्लिप को इंस्टा पर hasya_verse ना्म के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो यहां तो दूल्हे ने एकदम हद ही मचा दी है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि मुझे लगता है कि ये scripted है क्योंकि शादी में इस तरह की हरकत कोई दूल्हा नहीं कर सकता है. एक अन्य ने लिखा कि अभी ये हाल है तो आगे चलकर इनका क्या होगा भाई.
Leave a Reply
Cancel reply