Viral Video: राजस्थानी लड़के ने सुनाई ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, फ्रेंच और स्पेनिश, टूरिस्ट रह गए शॉक्ड

Spread the love

लड़के ने फर्राटेदार इंग्लिश, फ्रेंच और स्पेनिश बोलकर सबको किया हैरानImage Credit source: Instagram/jaystreazy

भारत में अंग्रेजी को एक भाषा नहीं बल्कि स्किल के तौर पर लिया जाता है. अगर आपको अंग्रेजी बोलनी नहीं आती तो फिर अच्छी कंपनी में नौकरी मिलना भी मुश्किल है और यहीं वजह है कि देश में कई जगहों पर इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट खुले हुए हैं, जो लोगों को अंग्रेजी बोलना सिखाते हैं, पर जरा सोचिए कि अगर कोई बच्चा बिना स्कूल गए फर्राटेदार अंग्रेजी बोले और सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं बल्कि फ्रेंच और स्पेनिश भाषा भी फर्राटेदार बोलकर सुनाए तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा, वो हैरान हुए बिना नहीं रहा.

इस वीडियो को हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @jaystreazy के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जय ने शेयर किया है. दरअसल, वह राजस्थान के मशहूर टूरिस्ट प्लेस पुष्कर की यात्रा पर गए थे और इस दौरान उनकी मुलाकात लाला नाम के एक लड़के से हुई. लाला ने ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, फ्रेंच और स्पेनिश सुनाई कि जय भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहे.

सुन-सुनकर सीख ली 3 भाषाएं

वीडियो में देखा जा सकता है कि लाला जय के पास पहुंचता है और अंग्रेजी में पूछता है कि क्या वो वीडियो बना रहे हैं? अब लाला को अंग्रेजी बोलता देख जय काफी प्रभावित हुए. इस बीच लाला ने ये भी बताया कि वो फ्रेंच और स्पेनिश भी बोल सकता है और उसने बोलकर सुनाया भी. अब एक साथ कई विदेशी भाषाओं पर लाला की पकड़ ने जय को भी हैरान कर दिया. लाला ने बताया कि अक्सर टूरिस्ट्स से मिलने-जुलने और बातचीत करके उसने खुद ही ये सभी भाषाएं सीखी हैं.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन यानी 1.1 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है और इसने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भी बाढ़ ला दी है. किसी यूजर ने कहा है कि ‘ये लाला तो पूरे पाकिस्तान को अंग्रेजी सिखा सकता है’, तो किसी ने लिखा है कि ‘इस भाई ने तो एजुकेशन सिस्टम को ही ध्वस्त कर दिया’. इसी तरह कुछ यूजर लाला के इस शानदार स्किल को देख कर आश्चर्यचकित हुए और लिखा कि मुझे जो थोड़ी-बहुत आती है इंग्लिश, वो भी बोलनी पड़े तो भूल जाती हूं’, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बस मुझे भी ऐसा ही कॉन्फिडेंस चाहिए’.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro में घुस गया बंदर, वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे ये क्या हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *