बंदे ने खतरनाक से सांप को किया पैक Image Credit source: Social Media
सांप पकड़ना कोई आसान काम नहीं है. ये जीव, चाहे जहरीले हों या बिना जहर के, बेहद तेज, खतरनाक और अप्रत्याशित होते हैं. शायद यही वजह है कि जब ट्रेनर लोग इन्हें काबू में करते हैं तो देखने वालों के लिए वह अनुभव डरावना होने के साथ-साथ रोमांचक भी होता है. ऐसे ही एक स्नेक कैचर का वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें बंदे ने मात्र एक पाइप और बोरे की मदद से एक विशालकाय किंग कोबरा को काबू कर लिया. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग नजर आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप तंग गली में रेंगता हुआ नजर आ रहा है. लोकेशन देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये शायद दो घरों के बीच की जगह है. ऐसे में इस जगह को इतने लंबे-चौड़े सांप को पकड़ना अपने आप में एक जोखिम भरा काम है. इसके बावजूद ट्रेनर आत्मविश्वास और धैर्य के साथ किंग को कोबरा को कैच करने में लगा हुआ है. खुद को बचाने के लिए किंग कोबरा भी बार-बार हमला करने की कोशिश करता रहता है, लेकिन बचावकर्मी ने बड़ी समझदारी से पाइप को अपने और सांप के बीच रखकर खुद को सुरक्षित रखा.
यहां देखिए वीडियो
अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको ये बात समझ आएगी कि पाइप के दूसरे सिरे पर एक थैला बंधा हुआ था और वही उसका इकलौता साधन था. करीब आधे घंटे तक चली खतरनाक जद्दोजहद के बाद आखिरकार सांप को बैग में डालने में ट्रेनर को सफलता मिली. यह वीडियो 3 अगस्त को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. कुछ ही दिनों में इसने एक मिलियन से अधिक प्रतिक्रियाएँ हासिल कर लीं और अब यह 93 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो पोस्ट करते हुए खुद बचावकर्मी ने लिखा था: ये किंग कोबरा बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा था, इसलिए मुझे जैसे-तैसे इसे बैग में डालना पड़ा. इसमें मुझे आधा घंटा लग गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा भाई कुछ भी कहो आपका काम काफी ज्यादा खतरनाक है और इसमें एक गलती आपकी जान ले सकती है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ये सांप दिखने में काफी ज्यादा खतरनाक है लग रहा है. एक अन्य ने लिखा कि ये सांप तो अपने जहर की एक बूंद से हाथी को मौत की नींद सुला सकता है.
Leave a Reply
Cancel reply