Viral Video: महिला ने घर के अंदर पाल रखी थी छिपकली की फौज, पर्दा उठाते ही दिखा ऐसा सीन चौंक गए सब

Spread the love

महिला ने घर में की छिपकली की खेती Image Credit source: Social Media

अगर आप इंटरनेट की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो इस बात को अच्छे से समझते होंगे कि यहां एक से बढ़कर एक वीडियो लोगों के बीच आए दिन चर्चा में रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद जहां कई बार यूजर्स खूब हंसते हैं तो वहीं कई बार हम लोगों के सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हमें काफी ज्यादा हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां महिला ने जब अपने घर के दरवाजे पर से पर्दा हटाया तो वह हैरान रह गई.

क्लिप में नजर आ रहा है कि एक युवती जैसे ही अपने घर की दीवार के पास टंगी चादर को हटाती है, वैसे ही हजारों छिपकलियां एक के ऊपर एक नजर आने लगती हैं. इस नजारे को देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है और यही सोच रहा है कि इस तरह की छिपकलियों को कोई अपने घर में क्यों पालेगा. इस क्लिप को देखने के बाद समझ आ रहा है कि ये महिला ना सिर्फ उन्हें पालती होगी बल्कि उनका ख्याल भी अच्छे से रखती होगी. जिस कारण इनकी जनसंख्या काफी ज्यादा बढ़ गई होगी.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का अनुमान है कि ये वीडियो पक्का चीन का होगा. जहां ये लड़की इन छिपकलियों की पाल रही है क्योंकि चीन में सांपों की खेती होना काफी ज्यादा आम है. एक्सपर्ट की माने तो चीन के भीतर गेको और मॉनिटर लिजर्ड जैसी छिपकलियों की फार्मिंग काफी ज्यादा मात्रा में की जाती है. इसका कारण है कि पारंपरिक चीनी चिकित्सा, जहां इन छिपकलियों का उपयोग इम्यून बूस्टर और सूजन कम करने वाली औषधियों में किया जाता है.

इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Babaxwale नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की खतरनाक छिपकली पालने की हिम्मत एक लड़की करें ये अपने आप में बड़ी बात है. वहीं दूसरे ने लिखा कि अगर ये भारत में होते तो लोग इसका विरोध कर सोसाइटी से बाहर निकाल देते हैं. एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की खेती के बारे में मुझे पहले से कुछ नहीं पता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *