Viral Video: बेंगलुरु की लड़की ने ऑटो चलाकर इंटरनेट पर मचाया तहलका, कहा- ड्राइविंग का है शौक, कार के लिए बजट नहीं

Spread the love

ऑटो गर्ल सफूरा

इंटरनेट पर एक लड़की ने अपने दृढ़ निश्चय और खुशमिजाज स्वभाव से धूम मचा रखी है. इस कहानी की नायिका हैं सफूरा (Safura), जो बेंगलुरु की व्यस्त सड़कों पर ऑटोरिक्शा (Bengaluru Autorickshaw Girl) चलाती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने लाखों दिलों को जीत लिया है.

कहानी कुछ यूं है कि एक दिन जब तमन्ना तनवीर नाम की एक महिला बेंगलुरु में ओला, उबर या रैपिडो से कैब बुक करने में नाकाम रहीं, तो उनकी मुलाकात सफूरा से हुई. एक लड़की को ऑटोरिक्शा चलाते देखकर तमन्ना दंग रह गईं, और उत्सुक होकर उन्होंने बातचीत शुरू की और उसे रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है.

ड्राइविंग का है शौक

वीडियो में सफूरा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें ड्राइविंग का बहुत शौक है, लेकिन उनके पास कार खरीदने का बजट नहीं था. सफूरा ने आगे कहा, मैं अपने बजट में ऑटो खरीद सकती हूं, इसलिए सोचा कि पहले ऑटो ही ले लेती हूं, फिर आगे देखेंगे. लड़की की इसी सकारात्मक सोच ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है.

अपने जुनून को बनाया पेशा

ऑटोरिक्शा गर्ल सफूरा का कहना है कि अपने ड्राइविंग के जुनून को पेशा बनाने से उन्हें काफी फायदा हुआ. अब उन्हें अपने काम पर जाने में आलस नहीं आता. उन्होंने कहा, मैं जो भी कर रही हूं, मुझे ऐसा नहीं लग रहा कि अरे आज तो सोमवार है, मुझे काम पर जाना है. मैं हर दिन का आनंद लेती हूं और फुल एनर्जी के साथ काम करती हूं.

यहां देखिए ऑटो गर्ल सफूरा का वीडियो

लोग जज्बे को कर रहे सलाम

@tamannapasha_official इंस्टाग्राम हैंडल से 18 अगस्त को शेयर हुए इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और लोग सफूरा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, रूढ़िवादिता को तोड़ने के लिए आपको मेरा सैल्यूट है. दूसरे ने कहा, आपकी मुस्कान में बहुत ताजगी है. उम्मीद है आपके सारे सपने सच होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *