Viral Video: बच्चे ने मेट्रो में यात्रियों के बीच दिखाई ऐसी समझदारी, लोग बोले- जिम्मेदारी उम्र पर निर्भर नहीं करती

Spread the love

बच्चे ने दिखाई अपनी समझदारी Image Credit source: Social Media

सोशल मीडिया पर हर दिन अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं. जो कई बार हमारे मनोरंजन करते हैं तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया और बच्चे की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया. वीडियो में बच्चे ने दिखाया कि अगर आपके भीतर संस्कार अच्छे है तो आपको किसी के सामने अपने व्यक्तित्व का परिचय देने की कोई जरूरत नहीं है. ये आपके व्यवहार में साफ दिखता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा मेट्रो में सफर कर रहा है. यात्रा के दौरान उसके हाथ से अचानक कोल्ड ड्रिंक की बोतल फर्श पर गिर जाती है. बोतल के गिरते ही ड्रिंक फैल जाती है और फर्श गीला हो जाता है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में बच्चे घबरा जाते हैं या इधर-उधर देखने लगते हैं, लेकिन इस बच्चे ने जो किया उसी ने इसे वायरल कर दिया और लोग इस वीडियो को जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

दरअसल कोल्ड ड्रिंक गिरते ही बच्चे तुरंत अपने बैग से टिश्यू पेपर निकाला और नीचे झुककर फैल गई कोल्ड ड्रिंक को पोंछने लगा. ये नजारा देख वहां मौजूद अन्य यात्री हैरान रह जाते हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कभी किसी ने सोचा ही नहीं था कि कोई बच्चा ऐसा कुछ करेगा. जहां अधिकतर लोग सार्वजनिक जगह पर गंदगी करने या उसे नजरअंदाज करने की आदत रखते हैं, वहीं इस बच्चे ने अपने छोटे-से कदम से एक बड़ी सीख दे दी.

वीडियो बनाने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है और न ही यह साफ हो सका है कि यह घटना किस शहर की है. फिर भी, जिस तरह से बच्चा बड़ों के सामने एक उदाहरण पेश करता दिखा, उसने हर किसी को प्रभावित किया है. यह सिर्फ एक साधारण वीडियो नहीं बल्कि इंसानियत और अच्छे संस्कार की झलक है. क्लिप को इंस्टा @ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिस पर लोग कमेंट में बच्चे की तारीफ कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि माता-पिता की सही परवरिश का असर बच्चों के व्यवहार में साफ दिखाई देती है तो वहीं कुछ का कहना है कि जिम्मेदारी उम्र पर निर्भर नहीं करती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *