विदेशी पर्यटक से बात करने के दौरान रिक्शावालाImage Credit source: Instagram/@therealkanpuriya
दिल्ली के एक रिक्शावाले का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. दरअसल, वायरल क्लिप में रिक्शावाला एक विदेशी कपल से ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी में बतियाते हुए दिख रहा है कि पूछिए ही मत, सुनकर फिरंगी भी भौचक्के रह गए. यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है, और नेटिजन्स इस रिक्शावाले के कॉन्फिडेंस और उसकी अंग्रेजी की जमकर दाद दे रहे हैं.
वायरल हुआ यह वीडियो कुछ ही सेकंड का है, पर बड़ा जोरदार है. इसमें रिक्शावाला विदेशी पर्यटकों को दिल्ली के मशहूर इलाकों के बारे में बता रहा है. वह उन्हें जामा मस्जिद घुमाने की बात कर रहा है. लेकिन यह सबकुछ वह जिस तरह से अंग्रेजी में बोलकर बताता है वो देखने लायक है. वीडियो में आप देखेंगे कि बंदे की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर विदेशी पर्यटक भी हैरान रह जाते हैं.
इतना ही नहीं, रिक्शावाला विदेशी पर्यटकों से पूछता भी है कि क्या उसकी बात उनके पल्ले पड़ रही है, तो कपल हैरानी से ‘हां’ में जवाब देता है. वीडियो के आखिर में पर्यटक बताते हैं कि वे ब्रिटेन से हैं. बता दें कि यह वीडियो पुराना है, जो इंटरनेट पर दोबारा शेयर होने के बाद फिर से वायरल हो गया है. ये भी देखें: Viral: 13वें फ्लोर की बालकनी से यूं लटके दिखे दो बच्चे, Video देख सिहर उठे लोग!
यहां देखिए वीडियो, जब रिक्शावाले ने बोली फर्राटेदार अंग्रेजी
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @therealkanpuriya नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, Educated Rickshaw Wala. इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.
एक यूजर ने कमेंट किया, पढ़े-लिखे लोग रिक्शा चला रहे हैं और अनपढ़ देश. दूसरे ने कहा, भाई का वो ‘अगेन माय हेलिकॉप्टर’ बड़ा जोरदार लगा. एक अन्य यूजर ने कहा, टूटी-फूटी अंग्रेजी ही सही, पर भाई के कॉन्फिडेंस ने दिल जीत लिया.
Leave a Reply
Cancel reply