Viral Video: जेब से गरीब लेकिन दिल से अमीर है ये बच्चा, ग्राहक ने दिए ज्यादा पैसे तो मासूम ने किया दिल जीतने वाला काम

Spread the love

मासूम बच्चे ने बातों से जीता लोगों का दिल

अगर आपसे कोई पूछे कि दुनिया में सबसे ज्यादा जालिम कौन होता है तो आप सीधे-सीधे मजबूरी का नाम कह सकते हैं. ये उस उम्र में बच्चों से उनका अधिकार छीन लेती है. जिस उम्र में बच्चों को स्कूल की किताबों और खेलकूद में होना चाहिए. अगर आप सोशल मीडिया को देखेंगे तो आपको इसके कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे. इतनी बुरी स्थिती में होने के बाद भी कई बच्चे ऐसे होते हैं. जो ईमानदारी से सच्चाई को स्वीकार करते हैं और आत्मसम्मान के साथ मेहनत करते हैं. ऐसे में लोग उसे सराहने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच वायरल हो रहा है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक छोटा सा बच्चा सड़क पर गुब्बारे बेचता हुआ नजर आ रहा है और गाड़ी को देखने के बाद वो कार की खिड़की पर आकर कहता है बैलून ले लो, 10 रुपये का है..! इस पर कार में बैठे शख्स मज़ाक में कहते हैं, मेरे पास पैसे नहीं हैं, फ्री में दे दो. ऐसे में कोई और होता तो गुस्सा होता या फिर वहां से चला जाता है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि बच्चा मुस्कुराते हुए तुरंत एक गुब्बारा निकालकर उन्हें दे देता है. जब शख्स ने फिर पूछा, पक्का ले लूं?

यहां देखिए वीडियो

इसके जवाब में बच्चा कहता है कि आपने मुझे खाना खिलाया है तो ले लो..! मासूम के इस जवाब से खुश होकर वो आदमी अपनी जेब से 30 रुपये निकाले और बच्चे को थमा देता है. इसके बाद वो कहता है कि मेरे पास इतना ही चेंज बाकी Paytm है, जो तू लेगा नहीं, लेकिन वहीं पर बच्चा दो और गुब्बारे निकालकर दे देता है. इतना ही नहीं, जाते-जाते वह खुशी से हाथ हिलाकर बाय भी कहता है. इस पूरे नजारे को बंदा अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है, जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को इंस्टा पर @prateekkwatravlogs नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में इंसानियत यही है. वहीं दूसरे ने लिखा कि जेब से तो नहीं पता लेकिन ये बच्चा दिल से बड़ा अमीर है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि मेरे पास एक ही दिल था लेकिन इस बच्चे ने वो भी अपनी बातों से जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *