एक्सीडेंट का खतरनाक वीडियो लोगों के बीच हुआ वायरल
अक्सर लोग समय बचाने के चक्कर में ऐसे फैसले ले लेते हैं, जो उनकी जान पर भारी पड़ जाते हैं इसलिए लोग कहते हैं कि जल्दबाजी का काम शैतान का होता है. ऐसा ही एक भयावह हादसा हाल ही में पोलैंड में हुआ. जिसका वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर किसी को उसने झकझोर कर रख दिया. ये एक्सीडेंट का वीडियो ऐसा है, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया.
ये घटना एक शांत गांव की रेलवे क्रॉसिंग पर घटी, जहां एक वैन ड्राइवर ने रेड सिग्नल को नजर अंदाज कर रास्ता पार करने की कोशिश की. क्रॉसिंग का बैरियर धीरे-धीरे नीचे आ रहा था, लेकिन ड्राइवर ने रुकने के बजाय जल्दबाज़ी में पार करने का फैसला किया.
नतीजा यह हुआ कि उसकी वैन ठीक बैरियर के बीच में फंस गई. जिसके बाद सामने से ट्रेन आ गई. जिसे देखकर ड्राइवर इस तरह से घबरा गया कि वो कुछ कर ही नहीं पाया. हालांकि इस मुश्किल समय में उसने किसी तरह वैन को बैरियर से निकालने की कोशिश की. वैन को बचाने के लिए ड्राइवर ने उसे किनारे करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
यहां देखिए वीडियो
Van driver runs the red light and gets hit by a train pic.twitter.com/n3223QyuzJ
— TaraBull (@TaraBull808) August 6, 2025
अब इसके अगले ही पल ट्रेन ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ये आवाज इतनी तेज उठी कि इसने धमाके तक को फेल कर दिया. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए. ये वीडियो तो सामने आ गया लेकिन ये बात क्लियर नहीं हुई कि ड्राइवर बच पाया की नहीं. इसे एक्स पर @TaraBull808 नामक यूजर ने शेयर किया, जिसे अब तक 3 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि अगर ये बंदा बैरियर तोड़ देता तो उसकी जान बच सकती थी. दूसरे ने सवाल उठाया, ” ये बंदा पक्का पागल है गाड़ी से क्यों नहीं भागा अपनी मौत को देखने के बाद.’ तीसरे ने कहा, ” जिन लोगों को सब्र की कमी होती है, उनके साथ ऐसे ही हादसे देखने को मिलते हैं.
Leave a Reply
Cancel reply