हाथी ने युवक पर किया जानलेवा हमलाImage Credit source: Instagram/@thales_yoga
कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक हाथी ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक युवक (Elephant Attack Man) पर जानलेवा हमला कर दिया. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना बीते रविवार की शाम को चामराजनगर जिले के केक्कनहल्ली रोड पर हुई. इस हमले का वीडियो जिसने भी देखा वो सहम गया है.
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथी युवक को देखकर भड़क जाता है, और फिर उसके पीछे दौड़ लगा देता है. वीडियो में आप देखेंगे कि भागने की कोशिश में युवक सड़क पर ही गिर जाता है. इसके बाद हाथी उसे अपने पैरों से जोर से लात मारकर कुचलने की कोशिश करता है. यह देखकर वहां मौजूद अन्य लोग और गाड़ियों में बैठे लोग दहशत में आ गए.
युवक इस खौफनाक हमले में बच तो गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दोस्तों ने उसे फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया. यह वीडियो स्थानीय और वन्यजीव प्रेमियों के बीच गुस्से का कारण बना हुआ है. नेटिजन्स युवक की लापरवाही की कड़े शब्दों में आलचोना कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम हैंडल @thales_yoga से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने एक चश्मदीद के हवाले से दावा किया कि घटना में शामिल युवक ने फ्लैश वाले कैमरे से हाथी की तस्वीर खींचने की कोशिश की थी. अचानक आई रोशनी से हाथी चौंक गया और उसने एकदम से युवक पर हमला कर दिया.
यहां देखें, हाथी के हमले का खौफनाक वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, और लोग युवक को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, हाथी वैसे तो शांत जानवर हैं, लेकिन बेवजह उकसाने पर वो आपकी जान भी ले सकते हैं. दूसरे ने कहा, जंगली जानवरों के इतने करीब जाकर फोटो खींचना बेवकूफी है.
Leave a Reply
Cancel reply