पिता ने बनाई बेटी की चोटी
असली अमीरी आखिर होती क्या है? ज़्यादातर लोग इस सवाल का जवाब देते समय करोड़ों-अरबों की संपत्ति, आलीशान बंगला, महंगी गाड़ियां और चारों ओर घूमते-फिरते लोग सोचते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि अमीर बनने के लिए इन भौतिक चीज़ों की ज़रूरत नहीं होती बल्कि असल दौलत आपका परिवार है. यकीन न आए तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए, जो इस बात को अच्छे से साबित करता है. यही कारण है कि वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा गया.
वीडियो में एक पिता, उनकी पत्नी और छोटी-सी बेटी नज़र आ रहे हैं. जगह है भारतीय रेलवे के एक डिब्बे का कोना. परिवार सिमटा हुआ है, लेकिन उनके चेहरों पर जो चमक और सुकून है, वह किसी भी महंगे महल से बढ़कर लग रहा है. क्लिप ये परिवार अपने साधारण से सफर में भी असाधारण खुशियां जी रहा है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में नजर आ रहा है कि पिता ने सिर पर गमछा बांध रखा है और वह बड़े प्यार से अपनी बेटी की चोटी बना रहा है. बेटी पापा की गोदी में आराम से बैठी है और इसे देखकर समझ आ रहा है कि वो सबसे सुरक्षित जगह हो. वहीं, पत्नी उनके पास ही दूसरे पैर का सहारा लेकर सुकून से लेटी है. न कोई दिखावा, न कोई दिखावटी मुस्कान, बस एक ऐसा अपनापन जिसकी उम्मीद घर का हर मुखिया करता है. दौलत के चश्मे लगाने वालों को इस छोटे-से दृश्य में रईसी भले न दिखे, लेकिन अमीरी इसमें साफ देखने को मिल रही है. बेटी की मासूम मुस्कान और पिता का प्यार ही उस दिन को खूबसूरत बनाने के लिए काफी है.
इस वीडियो को इंस्टा पर speedy__world नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिस पर कमेंट कर लोग अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो में दुनिया का सबसे अमीर आदमी नजर आ रहा है, जो अपने परिवार को जोड़कर रखा है. वहीं दूसरे ने लिखा कि यह वीडियो याद दिलाता है कि सबसे अनमोल पल तो वही होते हैं जो हम अपने अपनों के साथ जीते हैं. एक अन्य ने लिखा कि की सब तो बस दिखावा है, लेकिन यह अपनापन और परिवार का साथ ही असली दौलत है.
Leave a Reply
Cancel reply