Viral Video: इंसानों की तरह झील में मीटिंग करते दिख कछुए, एकदम राउंड टेबल जैसा दिखा नजारा

Spread the love

कछुओं की चली मीटिंग Image Credit source: Social Media

प्रकृति में आज भी कई चीजें ऐसी है, जिसका रहस्य आज भी कई लोगों की बुद्धि को घुमा देता है. यही कारण है कि जब कभी इनसे जुड़ा कोई वीडियो लोगों के बीच सामने आता है तो लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने जहां कुछओं ने कुछ ऐसा किया. जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. यही कारण है कि इन जीवों का ये वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं.

कछुओं का यह वीडियो आपने शायद ही पहले कभी देखा हो क्योंकि यहां कछुओं का एक ग्रुप मजे से मीटिंग करते हुए नजर आ रहा है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि ये इंसानों की ही तरह गोल सा घेरा बनाकर अपनी बातों को एकदूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं. अब ये लोगों को इसलिए थोड़ा अजीब लग रहा है क्योंकि क्योंकि कुछओं को इस तरह गोला बनाकर शांति से बैठे देखना अपने आप में अनोखा है और ऐसा सीन कभी किसी ने नहीं देखा है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो किसी नदी का लग रहा है जहां दो कछुए बीच में बैठे नजर आ रहे हैं और बाकी लोग उनकी बातों को एकदम ध्यान से सुनते नजर आ रहे हैं. इनको देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो ये सभी किसी गंभीर विषय पर चर्चा कर रहे हो या फिर यूनियन की मीटिंग में हिस्सा ले रहे हो! देखने में यह वीडियो बेहद प्यारा है, क्योंकि यह जीव इंसानों की तरह गोलमेज सम्मेलन कर रहा है. यही कारण है कि लोग इस वीडियो सिर्फ देख नहीं रहे हैं बल्कि जमकर शेयर कर रहे हैं

इस वीडियो को @natureisamazing ने अपने एक्स हैंडल पर बीती 18 अगस्त को शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैंने इस तरह का सनी अपने जीवन में कभी नहीं देखा है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ये तो एकदम इंसानों की तरह मीटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. एक अन्य ने लिखा कि प्रकृति के राज आज भी लोगों के लिए बड़े अनसुलझे हैं, जिन्हें अब तक कोई नहीं समझ पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *