Viral हुई 1993 में ‘बुआ’ के दहेज की लिस्ट, गहने से लेकर मग तक मांग लिया, लोगों ने ली मौज- ड्रम किधर है?

Spread the love

भारतीय शादी (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Unsplash

भारत में दहेज लेना और देना दोनों ही गैरकानूनी है, लेकिन इसके बावजूद ये भारतीय शादियों का हिस्सा बनी हुई है. दहेज प्रथा न सिर्फ महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और हिंसा को बढ़ावा देती है, बल्कि परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ भी डालती है. इसके साथ ही समाज में असमानता और लालच को बढ़ावा देती है. इस बीच, सोशल मीडिया पर 1993 में दहेज के सामानों की एक लिस्ट वायरल हुई है, जिसे लेकर इंटरनेट पर दहेज प्रथा के बारे में नई बहस शुरू हो गई है.

रेडिट पर r/delhi नाम के पेज पर silently_reading2 हैंडल से एक यूजर ने ‘1993 में मेरी बुआ का दहेज’ टाइटल से चार पन्नों की तस्वीरें शेयर कीं, जो शादी में दिए सामानों की पूरी लिस्ट है. यूजर का दावा है कि 30 साल पहले यह सब कुछ उसकी बुआ की शादी में बतौर दहेज दिया गया था. नीचे आप सामानों की पूरी सूची देख सकते हैं.

30 साल पहले दिए गए दहेज की लिस्ट (Reddit dowry list 1993)

फर्नीचर: सोफा सेट, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी
इलेक्ट्रॉनिक सामान: फ्रिज, टीवी, सिलाई मशीन, मिक्सी, ग्राइंडर
कपड़े: साड़ियां, सूट, शॉल, रुमाल
गहने: सोने के सेट, अंगूठी, चेन, पायल
घरेलू सामान: बर्तन, बिस्तर, रजाई, चादर, तकिए (ये पूरी लिस्ट नहीं है. चार पन्नों में कई छोटी-बड़ी चीजों का उल्लेख है. पूरी सूची पढ़कर आप दंग रह जाएंगे)

यहां देखें दहेज की पूरी लिस्ट

My Bua’s Dowry, 1993
byu/silently_reading2 indelhi

दहेज की पूरी लिस्ट पढ़कर नेटिजन्स दंग रह गए हैं, और कड़ा एतराज जता रहे हैं. जहां लोगों का कहना है कि दुनिया कितनी आगे बढ़ गई है, और हम इस कूप्रथा से निकल नहीं पाए हैं. वहीं, कुछ यूजर्स उन लोगों को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं, जो दहेज लेना और देना पसंद करते हैं. एक यूजर ने तंज कसा, इसे दहेज नहीं बल्कि पूरा घर मांगना कहते हैं. ऐसा लग रहा है कि बंदे ने घर बसाने के लिए नहीं, बल्कि नया घर बनाने के लिए शादी की थी.

वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, लगता है कि फूफा के घर में केवल दीवार और फर्श थी. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, नीला ड्रम मिसिंग है. एक और यूजर ने सवाल किया, पूरा घर ही मांग लिया, ये भी बता तो भैया कि आखिर फूफा करते क्या थे.

दहेज पर सजा

देश में दहेज लेना और देना दोनों प्रतिबंध है. दहेज निषेध अधिनियम 1961 और भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत, दहेज मांगने, उत्पीड़न करने या मृत्यु होने पर सख्त सजा और जुर्माने का प्रावधान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *