रहस्यमयी आकृतियों ने लोगों को किया अचंभितImage Credit source: Instagram/@scaryencounter
चिली के एक तट पर लिलियाना नाम की एक कथित महिला द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है. दरअसल, वायरल क्लिप में समुद्र की सतह पर कुछ रहस्यमयी आकृतियों का एक समूह घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसने नेटिजन्स को अचंभित कर दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में रहस्यमयी आकृतियां एक साथ पानी में ऊपर-नीचे होती हुई नजर आ रही हैं, जो दूर से देखने पर किसी विशालकाय जीव या जीवों के समूह की तरह लग रही हैं. कुछ नेटिजन्स इन आकृतियों को व्हेल का एक सामान्य झुंड मान रहे हैं. क्योंकि, व्हेल अक्सर एक समूह में यात्रा करती हैं, और सतह पर आती रहती हैं, जिससे ऐसी आकृतियां बन सकती हैं.
वहीं, दूसरी ओर कई नेटिजन्स का मानना है कि ये आकृतियां इंसान जैसी दिख रही हैं. वे इन्हें जलपरियों का झुंड (Mermaid like Creatures In Ocean) या कोई अन्य अज्ञात समुद्री जीव मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि समंदर में दिख रहे जीव इंसान जैसी संरचनाएं हैं, जो जलपरियों से मेल खाती हैं.
रूस में आए भूकंप का असर!
इसके अलावा सोशल मीडिया पर चल रही एक और दिलचस्प थ्योरी यह है कि हाल ही में रूस में आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने शायद समुद्र के नीचे हलचल मचाई होगी, जिससे ये रहस्यमयी जीव सतह पर आ गए हैं. @scaryencounter इंस्टा हैंडल से शेयर हुई इस वीडियो क्लिप को अब तक 60 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
यहां देखिए वीडियो
फिलहाल, इस वीडियो की सच्चाई और इन आकृतियों की पहचान एक अबूझ पहेली बनी हुई है. जब तक कोई ठोस सबूत या हाई क्वालिटी वाला फुटेज सामने नहीं आ जाता, तब तक यह बहस जारी रहेगी कि क्या यह एक प्राकृतिक घटना है या कोई अलौकिक रहस्य.
Leave a Reply
Cancel reply