‘कौन कहता है कि जानवरों में फीलिंग्स नहीं होतीं’Image Credit source: Instagram/@flix.Indian
इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो खूब छाया हुआ है, जिसने लाखों नेटिजन्स के दिलों को छू लिया है. कुछ ही सेकंड की यह वायरल क्लिप जानवरों और इंसानों के बीच की क्यूट बॉन्डिंग को दिखाता है, और यही वजह है कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नदी और दूसरी ओर लंबी-लंबी झाड़ियां दिखाई दे रही हैं. अगले ही पल झाड़ियों से एक वनमानुष निकलकर नदी के बीच में आकर खड़ा हो जाता है. इसके बाद एक शख्स कुछ केले लेकर वनमानुष की ओर बढ़ता है.
आप देखेंगे कि जैसे ही वनमानुष को केला दिया जाता है, वह अपनी खुशी रोक नहीं पाता और शख्स को बड़े प्यार से गले लगा लेता है. यह भावुक पल कैमरे में कैद हो गया और अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग इमोशनल भी हो गए हैं. ये भी देखें: Viral: फिरंगियों के भी छूटे पसीने! जब रिक्शावाले ने बोली फर्राटेदार अंग्रेजी; देखें वीडियो
यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @flix.Indian नामक अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में वनमानुष के इस प्यारे जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये भी देखें: 13वें फ्लोर की बालकनी से लटके दिखे दो बच्चे, Video देख सिहर उठे लोग!
यहां देखिए वीडियो, जब वनमानुष ने प्यार से शख्स को लगाया गले
एक यूजर ने कमेंट किया, वनमानुष का हग अनमोल था. दूसरे ने लिखा, कौन कहता है जानवरों में भावनाएं नहीं होतीं. यह वीडियो देख लो. एक अन्य यूजर ने कहा, इस वीडियो ने तो मेरा दिन बना दिया. ये भी देखें: ये है दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ता, जीत चुका है लाखों का इनाम
Leave a Reply
Cancel reply