टेलीस्कोप फिशImage Credit source: X/@gunsnrosesgirl3
इंटरनेट पर एक ऐसे डरावने समुद्री जीव (Rare Deep-Sea Creature) का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. इस जीव के दांत किसी राक्षस जैसे तीखे और नुकीले हैं, लेकिन इसकी आंखें मोतियों जैसी चमकदार हैं. वैज्ञानिकों इसे ‘टेलीस्कोप फिश’ (Telescopefish) नाम दिया है, क्योंकि यह अपनी मोतियों जैसी बड़ी-बड़ी आंखों से शिकार को दूर से ही पहचान लेता है.
वैज्ञानिकों के अनुसार, इस जीव की आंखों में बायो-लुमिनेंस (Bioluminescence) की खास क्षमता होती है. यह जीव अपनी आंखों से रोशनी पैदा कर सकता है कि वह समुद्र के घने अंधेरे में भी दूर तक आसानी से देख सकता है. यह जीव 500 से 3000 मीटर की गहराई में रहता है.
खौफनाक समुद्री जीव!
टेलीस्कोप फिश अपनी ट्यूब जैसी आंखों में रोशनी जमा कर सकती है, जिससे इसे शिकार खोजने में मदद मिलती है. इसका शरीर लंबा और पतला होता है, जिसका रंग सफेद और भूरा होता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में टेलीस्कोप फिश की गुब्बारे जैसी आंखें और तेज दांत साफ तौर पर दिख रहे हैं, जो इसे बहुत डरावना बना रहे हैं.
इस अनोखे समुद्री जीव का वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @gunsnrosesgirl3 नामक हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे देखकर नेटिजन्स हैरान और सहमे हुए हैं.
यहां देखिए वीडियो, गहरे समुद्र का दानव! सामने आया टेलीस्कोप फिश
Telescopefish, a rare deep-sea creature known for its eyes adapted for spotting bioluminescence
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) July 31, 2025
वैज्ञानिकों ने टेलीस्कोप फिश की खोज को बेहद रोमांचक बताया है. उनका मानना है कि इस तरह के जीवों की खोज समुद्र की गहराइयों में छिपे और भी कई रहस्य का पता चल सकता है.
Leave a Reply
Cancel reply