मच्छर आदमी को कलाई पर काटते हुएImage Credit source: X/@Aditeaaa_
एक मच्छर के वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में खूब तहलका मचाया हुआ है. वीडियो में मच्छर को एक व्यक्ति की कलाई पर बैठे हुए देखा जा सकता है, जो उसका खून चूसने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वायरल क्लिप में इंटरनेट की पब्लिक को कुछ ऐसा दिख गया कि वे अब अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
जाहिर है, आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है, जो लोग देखकर लोटपोट हो रहे हैं. दरअसल, मच्छर तमाम कोशिशों के बाद भी बंदे को काटने में असमर्थ रहता है. वीडियो में आप देखेंगे कि मच्छर जैसे ही अपने डंक को त्वचा में गड़ाने की कोशिश करता है, वो मुड़ जाता है, और ऐसा एक बार नहीं बल्कि बार-बार होता है.
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मच्छर जगह बदल-बदलकर व्यक्ति का खून चूसने की कोशिश करता है, पर हर बार डंक मुड़ जाता है. यही देखकर पब्लिक खुद को हंसने से रोक नहीं पा रही है, और लोग इस दृश्य को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक
पूरा मच्छर समाज शर्मिंदा है! 😂 pic.twitter.com/7XGm0xxexE
— Aditi (@Aditeaaa_) April 2, 2025
@Aditeaaa_ एक्स हैंडल से अदिती नाम की यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर चुटकी लेते हुए कैप्शन दिया, पूरा मच्छर समाज शर्मिंदा है! वहीं, वीडियो पर लिखा है- लगता है भाई का फर्स्ट टाइम है. इस वीडियो को अब तक 18 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन मजेदार टिप्पणियों से भर गया है. ये भी देखें: Viral: दुल्हन हो गई सीरियस, दूल्हे ने तब तक उड़ाए पैसे जब तक लड़की ने मुस्कुरा नहीं दिया
लोगों ने मच्छर को ट्रोल करते हुए कई हास्यप्रद कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, क्या मच्छर बनेगा रे तू. धिक्कार है तुझपर. वहीं, दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, अगली बार डंक में धार कराके आना भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा, मच्छर समाज की नाक कटा दी.
Leave a Reply
Cancel reply