बेटी की विदाई का सोचकर भावुक हुआ पिताImage Credit source: Instagram/@queen_sonali21
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लाखों नेटिजन्स की आंखें नम कर दी हैं. यह वायरल क्लिप एक लड़की की हल्दी सेरेमनी (Haldi Ceremony Viral Video) का है, जिसमें उसके पिता अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे. यह देखकर न केवल बेटी रो पड़ी, बल्कि वीडियो देखने वालों की भी आंखें भर आईं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हल्दी रस्म के दौरान पिता अपनी बेटी के माथे पर हल्दी लगा रहे थे. इसी दौरान, उनकी आंखों में आंसू आ गए, और वे रो पड़े. वीडियो में आप देखेंगे कि बेटी के सिर को हल्दी चुमाते समय पिता के हाथ कांप रहे थे, और वे खुद को संभाल नहीं पा रहे थे.
यह भावुक पल देखकर शख्स की एक रिश्तेदार उन्हें चुप कराने की कोशिश करती हैं और सीने से भी लगाती है, लेकिन एक पिता का दर्द कम नहीं होता. वहीं, अपने पिता को इस तरह से टूटते हुए देखकर बेटी भी फफक-फफककर रो पड़ती है.
यह वीडियो @queen_sonali21 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ यूजर ने लिखा है, कौन कहता है कि मां का कलेजा ही दुनिया में सबसे नर्म होता है. मैंने बेटी की विदाई में अक्सर पिता को टूटते हुए देखा है. 9 मई को अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 5 लाख 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में लोग अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
एक यूजर ने लिखा, मैं भी एक बेटी का पिता हूं. जब ऐसे रील देखता हूं, तो कलेजा फट जाता है. वहीं, दूसरे ने कहा, पिता को हर कोई नहीं समझता. इसके अलावा अधिकांश नेटिजन्स ने बाप-बेटी के रिश्ते की गहराई को सराहा और कहा कि यह वीडियो दिल को छू गया.
Leave a Reply
Cancel reply