Viral: बच्ची बनी पापा की ‘सुपरहीरो’, यूं खतरे से बचाया! लाखों दिलों को पिघला गई एक बेटी की ममता

Spread the love

बेटियां ऐसी ही होती हैंImage Credit source: Facebook/@zipporahfaye

इंटरनेट पर इन दिनों एक दिल को छू लेने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दो साल की बच्ची अपने पिता को खतरे से बचाते हुए दिख रही है. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो लाखों लोगों का दिल पिघला रहा है और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो के शुरुआत में एक शख्स खिड़की के पास खड़ा दिख रहा है, जिसमें शायद ग्रिल नहीं लगी है. जैसे ही शख्स पर उसकी मासूम बच्ची की नजर पड़ती है, वह घबरा जाती है और तुरंत उठकर उसकी ओर दौड़ पड़ती है. इसके बाद पिता को खींचकर खिड़की से दूर करने की कोशिश करती है, और कहती है, पापा प्लीज दूर हो जाइए, ये खतरनाक है.

बच्ची की मासूमियत और अपने पापा के प्रति उसकी चिंता ने लाखों सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. रायराई नाम की यह बच्ची फिलीपींस के सेबु शहर की रहने वाली है. यह वीडियो बच्ची की मां जिप्पोराह फेय कैगमपंग ने अपने फेसबुक अकाउंट @zipporahfaye पर शेयर किया है.

बच्ची की मां जिप्पोराह ने बताया कि उनकी बेटी सिर्फ दो साल की है, पर स्वाभाविक रूप से बहुत समझदार है. उन्होंने कहा, ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि वे अक्सर रायराई को सुरक्षा के बारे में याद दिलाती रहती हैं. उन्होंने कहा, इतनी कम उम्र में भी वह उनके निर्देशों को अच्छे से समझती है.

जिप्पोराह ने सभी माता-पिता को अपने बच्चों के सामने सकारात्मक व्यवहार और मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है, क्योंकि बच्चे अपने आस-पास के वयस्कों को देखकर ही सीखते हैं. उनके इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स खूब तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

‘पापा की प्यारी ढाल’

एक यूजर ने लिखा, मैं तो यह देखकर हैरान हूं कि 2 साल की यह बच्ची खतरे को भांपकर कैसे अपने पापा को बचाने के लिए उनकी ओर दौड़ पड़ी. दूसरे ने कहा, यह छोटी प्रिंसेस हमेशा अपने पिता के लिए ढाल बनकर खड़ी रहेगी. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, क्यूटी ने दिल छू लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *