रो-रोकर लड़की ने छुड़वाई ट्रैफिक पुलिस से स्कूटीImage Credit source: X/@AnjuJhang
आपने देखा होगा कि कुछ लोग सड़क किनारे जहां-तहां अपनी गाड़ियां खड़ी करके निकल लेते हैं. खासकर, जहां ‘नो पार्किंग’ का साइन लगा हो, वहां तो जानबूझकर गाड़ियां खड़ी करते हैं. ऐसी ही जगह स्कूटी खड़ी करना एक लड़की को भारी पड़ गया. हुआ यूं कि ट्रैफिक पुलिसवाले चुपके से आए और मोहतरमा की स्कूटी उठाकर ले जाने लगे. लेकिन जैसे ही लड़की की नजर उन पर पड़ी, उसने सरेआम ऐसा रोना-धोना शुरू किया कि पूछिए ही मत, देखने वाले भी दंग रह गए. और तो और, लड़की की हरकत देखकर दरोगा की भी हंसी छूट गई.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कई बाइक्स और स्कूटर्स को उठाकर ले जा रही थी. उसी में एक लड़की की स्कूटी भी थी. लड़की ने जब यह देखा, तो वह फौरन दौड़कर गाड़ी के पास पहुंची और बच्चों की तरह जोर-जोर से रोने लगी.
इसके बाद गाड़ी में रखी अपनी स्कूटी पकड़कर खड़ी हो गई, और पुलिसवालों से उसे छोड़ने की गुहार लगाने लगी. वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की की दोस्त उसे चुप कराने की कोशिश कर रही थी, पर मोहतरमा मानने को तैयार ही नहीं थी.
इस वीडियो को सबसे मजेदार हिस्सा तो तब आता है, जब लड़की को रोता हुआ देखकर पुलिसवाले की भी हंसी छूट पड़ती है. वो हंसते-हंसते ड्राइवर को आगे बढ़ने का इशारा करता है, पर लड़की अपनी स्कूटी को नहीं छोड़ती. आखिर में पुलिसवालों का दिल पिघल जाता है, और वे लड़की की स्कूटी छोड़ देते हैं.
यह वीडियो एक्स हैंडल @AnjuJhang से शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को 2 लाख 69 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लग गई है. जहां कुछ लोग मौज लेते नजर आए, तो कई नेटिजन्स पुलिसवाले की इंसानियत की तारीफ कर रहे हैं.
लड़की ने किया रोने का ऐसा नाटक कि पुलिसवाले भी हंस पड़े
इंसानियत ज़िंदा है
pic.twitter.com/pGXJ41N23x— Anju choudhary (@AnjuJhang) August 7, 2025
एक यूजर ने कमेंट किया, लड़कियों के मामले में ही इंसानियत जिंदा रहती है. लड़का होता, तो स्कूटी के साथ उसे भी ले जाते पुलिसवाले. दूसरे यूजर ने कहा, लड़की का चक्कर है बाबू भैया. एक अन्य यूजर ने कहा, लड़कों के टाइम इनकी इंसानियत मर जाती है.
Leave a Reply
Cancel reply