Viral: पत्नी ने पति को दिया ऐसा सरप्राइज, हस्बैंड तो भावुक हुआ ही, Video देखने वाले भी रो पड़े!

Spread the love

पत्नी ने पति को दिया सरप्राइज गिफ्ट

इंटरनेट की ‘दुनिया’ में इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो खूब छाया हुआ है, जिसमें एक पत्नी अपने पति को उनकी ड्रीम बाइक गिफ्ट करके चौंका (Wife Surprise Husband With His Dream Bike) देती है. इस दौरान शख्स का रिएक्शन देखने लायक है. यह वीडियो पति-पत्नी के रिश्ते (Husband Wife Relationship) की एक खूबसूरत मिसाल पेश करता है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपने बेटे के साथ घर के बाहर खड़ा है, तभी एक बंदा नई बुलेट लेकर वहां आता है. पहले तो शख्स को कुछ समझ में नहीं आता, लेकिन जैसे ही वह अपनी पत्नी की ओर देखता है, तो उसे एहसास होता है कि यह उसकी सबसे पसंदीदा बाइक है. इसके बाद पत्नी अपने पति को बाइक की चाबी हाथ में देकर सरप्राइज कर देती है.

वीडियो में आप देखेंगे कि पति अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाता और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इसके बाद वह रोते हुए अपनी पत्नी को जोर से गले लगा लेता है.

इस वीडियो का सबसे खूबसूरत हिस्सा पति का रिएक्शन है, जब उसे पता चता है कि नई बाइक उसकी है, तो उसके चेहरे पर आई मुस्कान और फिर खुशी के आंसू देखकर हर कोई इमोशनल हो गया. नेटिजन्स कमेंट सेक्शन में इस कपल पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. @vinayshaarma इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 9 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, ये प्यार करोड़पति लोग भी नहीं नसीब कर पाते हैं. ये खुशी सिर्फ मिडिल क्लास फैमिली ही जानती है. दूसरे ने कहा, भाई को देखकर मुझे भी रोना आ गया. एक अन्य यूजर ने कहा, पुरुषों में भी भावनाएं होती हैं. वे भी सरप्राइज, प्यार और सम्मान के हकदार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *