महिला ने रिहाना के आईकॉनिक लुक को किया रीक्रिएटImage Credit source: Instagram/@sonali_mehndi
पिछले साल गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन्स ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. सबसे चर्चित पलों में रिहाना का शो-स्टॉपिंग अपीयरेंस था, जहां उन्होंने आसमानी नीले रंग के दुपट्टे के साथ एक आकर्षक गुलाबी हुड वाली ड्रेस पहनी थी. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था.
तब बहुत सारी ब्यूटी इन्फ्लुएंसर्स ने पॉप सिंगर रिहाना के लुक को रीक्रिएट किया था. इस बीच, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र की एक कंटेंट क्रिएटर सोनाली ने रिहाना के लुक को रीक्रिएट किया है. यकीन मानिए, महिला के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद का लुक देखकर आप दंग रह जाएंगे.
कोल्हापुर की रहने वालीं सोनाली एक मेहंदी और मेकअप आर्टिस्ट हैं. उन्होंने रिहाना के लुक को इस कदर कॉपी किया है कि सोशल मीडिया की पब्लिक रिजल्ट देखकर भौचक्की रह गई है. यूं कहें कि आप भी देखकर गच्चा खा जाएंगे. ये भी देखें: अगर दिख जाए ये कीड़ा तो फौरन हो जाएं दूर, वरना छूते ही मार देगा लकवा!
वायरल हो रहे वीडियो में सोनाली ने रिहाना के मेकअप को बखूबी से अपनाया, जिसमें तराशी हुई भौंहों से लेकर बेदाग कंटूरिंग तक शामिल है. कुल मिलाकर महिला ने हर छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखा और पॉप सिंगर के आइकॉनिक लुक को मैच करते हुए सही चमकदार आईशैडो और मैचिंग लिप शेड चुना. ये भी देखें: Viral: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक! वायरल हुआ ये वीडियो, देखकर भड़के लोग
देसी महिला मेकअप करके बन गई ‘रिहाना’, देखें वीडियो
मेकअप आर्टिस्ट सोनाली का ये ट्रांसफॉर्मेशन इतना सटीक था कि देखने वाले भी उनके हुनर के कायल हो गए. @sonali_mehndi इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो इस कदर पॉपुलर हुआ कि देखते ही देखते करोड़ों में व्यूज आ गए, जबकि इसे 7.2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांधने वाली प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. ये भी देखें: Viral: अनोखा चर्च, जहां होती है कुश्ती, जबड़े तोड़ते हैं पहलवान! शॉकिंग है वजह
कई लोगों ने सोनाली के मेकअप की जमकर तारीफी की, जबकि अन्य ने उनकी अनूठी और आकर्षक प्रस्तुति शैली की सराहना की. एक यूजर ने कमेंट किया, आपमें गजब का हुनर है. दूसरे यूजर ने कहा, एकदम रिहाना दिख रही हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये दीवा कौन है. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक
Leave a Reply
Cancel reply