Viral: दूल्हे को परेशान कर रहा था शख्स, फिर दुल्हन ने जो किया वो देखने लायक है

Spread the love

दूल्हे को किया परेशान, तो भड़की दुल्हनImage Credit source: Instagram/@elite.brains

शादी का दिन हर कपल के लिए खास होता है, लेकिन एक वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन ने दूल्हे के लिए जो किया, उसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया. यही नहीं, लड़की की तारीफ में नेटिजन्स जमकर कसीदे भी पढ़ रहे हैं.

कहानी कुछ यूं है कि एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होकर मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान एक शख्स दूल्हे को परेशान करने लगा और उसके चेहरे पर जानबूझकर शैंपेन की बौछार करने लगा.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि जब शैंपेन की बूंदें दूल्हे की आंखों में जाने लगीं, तो पास खड़ी दुल्हन घबराई नहीं, बल्कि उसने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने हाथ में लिया हुआ गुलदस्ता उस शख्स के चेहरे पर दे मारा. इस दौरान दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक है.

कुछ ही सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @elite.brains नामक हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, दुल्हन ने वफादारी दिखाने के लिए कसमों का इंतजार नहीं किया. उसने फूलों को कवच की तरह इस्तेमाल किया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दुल्हन की हिम्मत और हाजिरजवाबी की खूब सराहना कर रहे हैं. ये भी देखें: पत्नी ने पति को दिया ऐसा सरप्राइज, शख्स ने रोते हुए लगा लिया गले

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, दुल्हन की आंख से पता चल रहा है कि वह लड़ने को भी तैयार थी. दूसरे ने कहा, मेहमान हो भाई मेहमान की तरह ही पेश आओ, दुल्हन ने बिल्कुल ठीक किया. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये बंदी हमेशा अपने पति की ढाल बनकर खड़ी रहेगी. उसकी आंखों ने सबकुछ बयां कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *