Viral: चंडीगढ़ में ‘डस्टबिन चोर’ का आतंक, शख्स ने पकड़ने के लिए पुलिस से मांगी मदद

Spread the love

चंडीगढ़ में डस्टबिन ही चुरा ले गए चोरImage Credit source: Twitter/@APS_CHAHAL_

पैसे और गहनों की चोरी की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी सुना है कि कोई चोर डस्टबिन ही चुरा ले जाए? नहीं ना, लेकिन चंडीगढ़ के सेक्टर 36 में ऐसी ही एक अनोखी चोरी हुई है, जहां चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में चोरी की, लेकिन न तो पैसे, न ही गहने और न ही कोई दूसरी कीमती चीज चुराई बल्कि वो गेट के बाहर रखे दो कूड़ेदान चुरा ले गए. घर के मालिक ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है और चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी है.

घर के मालिक द्वारा एक्स (ट्विटर) पर शेयर किए गए सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, ये अजीबगरीब चोरी 14 अगस्त को शाम के करीब 4 बजे हुई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो लोग एक स्कूटी पर आते हैं. दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट और मास्क पहना हुआ था और उनमें से एक आदमी चुपचाप घर के गेट के पास पहुंचता है. फिर वह कूड़ेदान उठाता है और तेजी से बाइक पर वापस आ जाता है. उसके बाद दोनों स्कूटी सवार चोर वहां से भाग जाते हैं. 37 सेकंड के इस वीडियो में स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर या उसकी पहचान से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दिखाई गई है.

यहां देखें वीडियो

पुलिस ने की थाने में मामला दर्ज कराने की अपील

मालिक ने सोशल मीडिया पर पुलिस से चोरों का पता लगाने की अपील की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘सेक्टर 36 चंडीगढ़. @chandigarhpolice कृपया उन लोगों का पता लगाने में मदद करें जिन्होंने मेरे डस्टबिन चोरी कर लिए हैं. यह सिर्फ डस्टबिन का मामला नहीं है, बल्कि हमारे इलाके की सुरक्षा का भी मामला है. आपसे शीघ्र सहायता की अपेक्षा है’. चंडीगढ़ पुलिस ने भी उनके ट्वीट का कमेंट सेक्शन में जवाब दिया है. उन्होंने उनसे अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में चोरी की औपचारिक सूचना देने को कहा ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.

एर्नाकुलम में भी हुई थी अजीबोगरीब चोरी

हाल ही में एर्नाकुलम में भी एक ऐसी ही अजीब सी चोरी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 अगस्त को एर्नाकुलम के अलुवा में थोट्टुमुघम ब्रिज के पास एक किराने की दुकान में चोर घुसे, लेकिन उन्होंने नकदी नहीं चुराई, बल्कि खाना पकाने के तेल और कुछ खाने-पीने की चीजों की चोरी की. रिपोर्ट में बताया गया कि चोर ने पहले कंक्रीट के फर्श में छेद करने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सका. फिर उसने दुकान के अंदर घुसने के लिए मेन ताला जबरदस्ती खोला और अंदर घुसकर लगभग 600 रुपये की कीमत वाले नारियल तेल की 30 बोतलें, साथ ही कुछ तिल का तेल, सेब और दूध भी चुरा ले गया.

ये भी पढ़ें: ‘राक्षसी गुड़िया’ की बढ़ी ऐसी मांग, दो लड़के चुरा ले गए 25 लाख रुपये की labubu डॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *