करी पफ में मिला मरा हुआ सांपImage Credit source: Twitter/@tirishreddy
ऐसे मामले अक्सर ही सामने आते रहते हैं, जिसमें कभी वेज खाने में नॉन-वेज देखने को मिल जाता है तो कभी खाने में मरे हुए कॉकरोच या चूहे दिख जाते हैं, पर ऐसा मामला तो आपने शायद ही कभी देखा या सुना होगा कि खाने में मरा हुए सांप निकल आए. जी हां, जिस तरह ये जानकर आप हैरान हो रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा हैरान वो महिला हुई थी, जिसके खाने में सांप निकला था. मामला तेलंगाना का है, जहां एक महिला ने स्थानीय बेकरी से खरीदे गए करी पफ में मरा हुआ सांप मिलने का दावा किया है, जिससे खाद्य सुरक्षा को लेकर और भी गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं.
महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि उन्हें जौखीनगर की श्रीशैला नामक महिला से शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जब वो जादचर्ला पुलिस थाने के पास स्थित एक बेकरी से बच्चों के लिए और अपने लिए स्नैक्स खरीद रही थी, तो उसे एक पफ में मरा हुआ सांप मिला.
सर्कल इंस्पेक्टर कमलाकर ने शिकायतों का हवाला देते हुए कहा, ‘घर लौटने के बादश्रीशैला ने अपने लिए एक करी पफ खोला और वो ये देखकर हैरान रह गई कि पेस्ट्री के अंदर एक मरा हुआ सांप मौजूद था’. इस घटना के बाद घबराई महिला ने तुरंत जडचर्ला पुलिस स्टेशन जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद कमलाकर के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने दावे की पुष्टि करने और कर्मचारियों से पूछताछ करने के लिए बेकरी का दौरा किया. सीआई ने बताया, ‘मामले को एक्सपर्ट की राय के लिए स्थानीय खाद्य निरीक्षक को भेज दिया गया है. खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी’.
देखें वीडियो
Shocking incident in Mahbubnagar! A family found a baby snake inside a curry puff ordered from a bakery in Jadcherla. The family immediately reported the matter to the bakery and police. The police have registered a case and started investigation. Stay cautious while eating out! pic.twitter.com/qOsmrywKDy
— 🇮🇳Tirish Reddy (@tirishreddy) August 12, 2025
अब इस घटना के बाद मरे हुए सांप के साथ पफ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं, जिसपर लोग भी नाराजगी जता रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूजर्स ने खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: लड़कों पर चढ़ा Stunt का भूत, पुलिस ने डंडे से ऐसे उतारा, लोगों को आई राउडी राठौर की याद
Leave a Reply
Cancel reply