Viral: कैमरे में टहलते नजर आए अजीबोगरीब तेंदुए, वीडियो शेयर कर Ex-IFS ने कही ये बात

Spread the love

जंगल में दिखे रेयर लेपर्ड

इस धरती आज भी ऐसे कई जीव मौजूद है, जिसके बारे में हम लोग कुछ नहीं जानते हैं. ऐसे जीव जब कभी हम लोगों के सामने आते हैं तो हम लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक जीव इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी हैरान रह जाएंगे. ये जीव और कोई नहीं बल्कि क्लाउडेड लेपर्ड होते हैं. जो नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के घने जंगलों में पाया जाता है. क्लिप में ये लेपर्ड अपने बच्चों के साथ नजर आ रही है. जो देखने में बेहद ही शॉर्प और सुंदर लग रहे होते हैं.

वीडियो में क्लाउडेड लेपर्ड और उनके बच्चों को जंगल में कैमरे के बिल्कुल सामने टहलते देखा जा सकता है. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की माने तो ये आम तेंदुए से बिल्कुल अलग होते हैं, लेकिन शिकार करने से लेकर ताकत के मामले में यह भी किसी से कम नहीं होता है. अगर सीधे शब्दों में कहे तो ये एक रेयर जंगली बिल्ली है. जो लोगों को काफी कम नजर आते हैं. इस जीव को अलग बनाते हैं कि बादल जैसे धब्बों वाले शरीर और इनकी पेड़ पर चढ़ने की कला.ये करीब 60 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है और रात में शिकार करता है.

यहां देखिए वीडियो

इस क्लिप को रिटायर्ड IFS अधिकारी @susantananda3 ने अपने एक्स पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि मायावी, अलौकिक और लुप्त हो चुकी प्रजाति. जो अब इस दुनिया में मात्र 10 हजार ही बचे हैं. ये एक रेयर झलक है. जिसमें मां अपने बच्चों के साथ रेनफॉरेस्ट में नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा कि तेंदुए की ऐसी प्रजाती को मैंने अपने जीवन में आजतक नहीं देखा है.

वहीं दूसरे ने लेपर्ड के बारे में लिखा कि वाकई एक रेयर झलक और इस रेयर लेपर्ड के वीडियो ने मेरा दिन बना दिया है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि सिर्फ मां ही नहीं इसके बच्चे भी काफी ज्यादा सुंदर नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *