Viral: कुत्ते ने इतनी जोर से भौंका कि कांप गई तेंदुए की रूह, आगे का सीन देख पब्लिक शॉक्ड

Spread the love

गजब हो गया कुत्ते से डर गया तेंदुआImage Credit source: Instagram/@ranthamboresome

तेंदुआ एक बेहद फुर्तीला शिकारी जानवर है. इसे ‘साइलेंट किलर’ भी कहते हैं, क्योंकि यह चुपके से शिकार पर अटैक करने में माहिर है. लेकिन इन दिनों तेंदुए से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर नेटिजन्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. क्योंकि, जो तेंदुआ अपने शिकार पर कहर बनकर टूट पड़ता है, वायरल क्लिप में वह एक कुत्ते से खौफ खाते हुए नजर आ रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में एक तेंदुए को रात के समय चुपके से गांव के एक घर में घुसने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. खूंखार शिकारी पहले तो इधर-उधर देखता है, फिर दबे पांव सीढ़ियों की ओर बढ़ने लगता है. उसे देखकर लगेगा, जैसे वह शिकार की तलाश में अंदर जा रहा हो.

लेकिन जैसे ही तेंदुआ सीढ़ियां चढ़ना शुरू करता है, तभी घर के बाहर बैठे एक कुत्ते की नजर उस पर पड़ जाती है. इसके बाद कुत्ता इतनी जोर से भौंकता है कि उसकी आवाज सुनकर ही तेंदुए की हवा टाइट हो जाती है, और फिर वह ऐसे उल्टे पांव वहां से दौड़ लगाता है कि पूछिए ही मत. ये भी देखें: Viral: पतले लोगों को देंगे 20% तक डिस्काउंट, रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को दिया अनोखा चैलेंज; देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो, कुत्ते से डर गया तेंदुआ

इस वीडियो को रणथंभौर नेशनल पार्क नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट @ranthamboresome से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 36 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आए हैं. ये भी देखें: Viral: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक! वायरल हुआ ये वीडियो

एक यूजर ने लिखा, ओ भाईसाब! अब ये कलुआ अपने इलाके के कुत्तों का हीरो कहलाएगा. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, मुझे नहीं लगता कि कुत्ते के भौंकने की आवाज से तेंदुआ डरा. अगर उसने कुत्ते को देख लिया होता, तो शायद उसका काम तमाम हो चुका होता. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, आतंक का दूसरा नाम है डॉगेश भाई. कुल मिलाकर वायरल क्लिप में कुत्ते का रोल देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. ये भी देखें:Viral: मगरमच्छ को शख्स ने यूं लगाया गले, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *