बालकनी से कूदते हुए जर्मन शेफर्ड डॉगीImage Credit source: X/@gharkekalesh
उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक जर्मन शेफर्ड डॉगी बच्चों को एक आवारा कुत्ते से बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगाता हुआ दिख रहा है. इस घटना ने नेटिजन्स को भावुक कर दिया है, और लोग कुत्ते की त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षात्मक स्वभाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वायरल हो रहा यह वीडियो कथित तौर पर एक रिहायशी इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता घर की बालकनी में शांति से बैठा है और सड़क पर आते-जाते लोगों को देख रहा है. तभी कुछ बच्चे दौड़ते हुए सड़क से गुजरते हैं. उनके पीछे एक आवारा कुत्ता भी दौड़ रहा था.
फिर क्या था. यह देखते ही जर्मन शेफर्ड एक्टिव हो जाता है और बिना कुछ सोचे बालकनी से छलांग लगाकर आवारा कुत्ते की ओर दौड़ पड़ता है. वीडियो में आप देखेंगे कि वह आवारा कुत्ते को बच्चों से दूर भगा देता है, जिससे बच्चे सुरक्षित हो जाते हैं.
@gharkekalesh एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ऋषिकेश में एक कुत्ता दूसरे कुत्ते से बच्चों को बचाने के लिए ‘सुपरहीरो’ की तरह कूद पड़ा. नेटिजन्स जर्मन शेफर्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ तो उसे प्यार से ‘डॉगेश भाई’ कहकर बुला रहे हैं. टीवी9 भारतवर्ष वीडियो की तारीख और लोकेशन की पुष्टि नहीं करता है.
यहां देखिए वीडियो
In Rishikesh, A dog jumped like a superhero to save children from another dog.
pic.twitter.com/IwN1FUZgrN— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 9, 2025
एक यूजर ने कमेंट किया, शाबाश, डोगेश भाई. एक सच्चे बॉडीगार्ड की तरह बच्चों को बचाया. दूसर ने कहा, क्या गजब की छलांग लगाई. हालांकि, कुछ यूजर्स का मानना है कि कुत्ते का इरादा बच्चों को बचाना नहीं, बल्कि आवारा कुत्ते को लपकने का था.
यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है, जब देश में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बहस छिड़ी हुई है. कोर्ट ने आवारा कुत्तों को पकड़ने, उनकी नसबंदी करने और उन्हें शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया है, ताकि लोगों को खासकर बच्चों को रेबीज जैसे खतरों से बचाया जा सके.
Leave a Reply
Cancel reply