Viral: आखिरी बार कब रोए थे? फलवाले से लड़की ने पूछा, जवाब सुन पब्लिक भी रो पड़ी! 7 करोड़ लोगों ने देखा ये वीडियो

Spread the love

फल वाले का इमोशनल वीडियो

मर्द को कभी दर्द नहीं होता? अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपकी सोच बदल जाएगी. यह वीडियो एक फलवाले का है, जिसने अपनी अधूरी प्रेम कहानी सुनाकर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है. यह वीडियो इतना इमोशनल है कि इसे देखकर 7 करोड़ पब्लिक की आंखें नम हो गईं.

दरअसल, एक लड़की ने इस रेहड़ी वाले अंकल से सवाल किया कि वह आखिरी बार कब रोए थे? इस पर शख्स ने जो कहानी सुनाई, उसे सुनकर सोशल मीडिया की जनता भावुक हो गई.

फलवाले अंकल ने बताया कि आखिरी बार वह तब रोए थे, जब उनका 8 साल पुराना रिश्ता टूटा था. उन्होंने कहा, मैं अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, पर लड़की के घरवाले तैयार नहीं थे. शख्स ने आगे बताया कि अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं, और अच्छे दोस्त हैं, लेकिन फिर भी सच्चे प्यार को भुला पाना काफी मुश्किल है.

इसके बाद जब लड़की पूछती है कि सच्चा प्यार कितनी दफा होता है, तो अंकल ने दिल छू लेने वाला जवाब देते हुए कहा- प्यार तो जिंदगी में सिर्फ एक ही बार होता है.

@soulshine नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. नेटिजन्स को फलवाले की सादगी और उनकी बात इस कदर पसंद आई कि वीडियो पर 90 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन पब्लिक अंकल पर खूब प्यार लुटा रही है.

यहां देखिए वीडियो, फलवाले की सादगी लाखों दिलों को छू गई

एक यूजर ने कमेंट किया, अंकल ने तो रुला ही दिया. दूसरे ने कहा, मुस्कान के पीछे का दर्द महसूस करो भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा, अंकल जी का दुख अभी तक खत्म नहीं हुआ. एक और यूजर ने कहा, कम शब्दों में बहुत बड़ी बात बोल दी अंकल ने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *