VIDEO: साड़ी पहनकर लड़कियों ने किया डांस, पर जापानी कैमरामैन ने जीत लिया दिल

Spread the love

कैमरामैन का डांस स्टेप्स देख खुश हो गई पब्लिकImage Credit source: Instagram/syuzo_film

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कभी कोई गाना गाते नजर आते है तो कभी कोई डांस करते. फिलहाल एक डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें दो लड़कियां साड़ी पहनकर बॉलीवुड के हिट गाने ‘बड़ी मुश्किल’ पर थिरकती नजर आती हैं. उनका डांस तो अच्छा था ही, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का दिल तो कैमरामैन ने जीत लिया. लड़कियों से ज्यादा कैमरामैन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल, लड़कियां परफॉर्म कर रही थीं और जापानी कैमरामैन उन्हें रिकॉर्ड कर रहा था, लेकिन फिर वो भी उनके साथ स्टेप्स करने लगा.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरामैन भी कैसे लड़कियों के साथ-साथ डांस स्टेप्स कर रहा है. भारतीय लड़कियों ने कैमरे के सामने स्टेप्स किए हैं, जबकि कैमरामैन ने कैमरे के पीछे, पर ये पूरा नजारा एक दूसरे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया. कैमरामैन अपने बेबाक डांस स्टेप्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्यूजो फिल्म द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन यानी 80 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि दो लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स लड़कियों से ज्यादा कैमरामैन के इस परफॉर्मेंस से बेहद खुश हैं. वीडियो देखने के बाद उन्होंने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘कैमरामैन ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया’, तो दूसरे ने कहा, ‘उसने तो पूरी तरह से शो ही चुरा लिया’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘कैमरामैन का उत्साह अलग लेवल पर है, वो मॉडलों से भी अधिक उत्साहित है’, तो एक ने लिखा है, ‘जब आप फोटोग्राफर और कोरियोग्राफर दोनों होते हैं तो ऐसा ही होता है’.

किस फिल्म का है गाना?

लड़कियों और कैमरामैन ने जिस गाने पर परफॉर्म किया है, वो साल 2001 में आई लज्जा फिल्म का गाना है, जिसे अलका याग्निक ने गाया है. यह गाना मूल रूप से माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला पर शूट किया गया था.

ये भी पढ़ें: IIT के छात्रों ने नोरा फतेही स्टाइल में लचकाई कमर, अफगान जलेबी पर जमकर थिरके Seniors

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *