VIDEO: मेट्रो स्टेशन पहुंचा कुत्तों का झुंड, लगे भौंकने, डर के मारे यात्रियों की हालत खराब

Spread the love

मेट्रो स्टेशन पर कुत्तों ने जमाया कब्जाImage Credit source: Twitter/@gharkekalesh

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से कुत्तों का मामला काफी चर्चा में है. हर तरफ बस उनकी ही बातें हो रही हैं. कोई पक्ष में बोल रहा है तो कोई विपक्ष में. कुछ लोगों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में डालने का फैसला सही है, तो कुछ का कहना है कि ये गलत फैसला है, कुत्ते बोल नहीं सकते, इसका मतलब ये नहीं कि उनके साथ इंसान कुछ भी करें. खैर, इस बीच सोशल मीडिया पर कुत्तों से ही जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सकते में हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो-तीन कुत्ते कैसे एस्केलेटर पर चढ़े हुए हैं, जबकि एक कुत्ता नीचे खड़ा है और ये सभी आने-जाने वाले लोगों पर भौंक रहे हैं. ये नजारा न सिर्फ हैरान करने वाला बल्कि डराने वाला भी है, क्योंकि क्या पता ये कुत्ते किसी को काट लें. दावा किया जा रहा है कि ये नजारा दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन का है. लोगों को एस्केलेटर से ऊपर जाना है, लेकिन वो डर के मारे आगे नहीं बढ़ रहे, क्योंकि कुत्ते वहां से हटने का नाम ही नहीं ले रहे. अब इस वीडियो को देख कर बहुत से लोग खफा हैं कि आखिर ये कुत्ते मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे कैसे?

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 25 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं.

यहां देखें वीडियो

किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘डॉगेश समाज में भी खबर फैल चुकी है, अब चाहे कहीं भी घुस जाओ, हर जगह उनके समर्थक मिल जाएंगे. फिर कोई इनको बाहर निकालने की हिम्मत नहीं करेगा’, तो किसी ने लिखा है कि ‘शेल्टर जाना है, इसलिए शॉपिंग गए हैं’. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है कि ‘बाहर पकड़े जा रहे, इसीलिए अंदर छुप रहे हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘लो जी डॉगेश नाराज हो गए हैं SC के फैसले से तो अब सब जगह इनका ही कब्जा होगा’.

ये भी पढ़ें: मंकी दादा ने लिया डॉगेश भाई का इंटरव्यू, आपने देखा क्या? वायरल हो रहा VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *