VIDEO: बीच समंदर धू-धू कर जली सुपरयाट, एक झटके में 306 करोड़ स्वाहा!

Spread the love

लग्जरी सुपरयाट में लगी भयानक आगImage Credit source: Twitter/@salvamentogob

ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि समंदर में तैर रहे बड़े-बड़े जहाजों या सुपरयाट में आग लग जाए, पर ऐसा ही एक भयानक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. दरअसल, हाल ही में स्पेन के इबीजा के पास बीच समंदर में एक लग्जरी सुपरयाट में आग लग गई. ये आग इतनी भयानक थी कि पूरी सुपरयाट धू-धू कर जलती नजर आई. दावा किया जा रहा है कि ये सुपरयाट 30 मिलियन यूरो यानी करीब 306 करोड़ रुपये की थी, जो भूमध्य सागर में आग की लपटों में घिरी और पूरी तरह से जल गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भयानक हादसे में चार यात्रियों समेत चालक दल के दो सदस्यों और कैप्टन सहित सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. हालांकि आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना संभव नहीं था और ऐसे में याट समुद्र की गहराइयों में डूब गई. इबीजा के एक कैप्टन लुइस गैसकॉन ने बताया कि सुपरयाट शाम 6:19 बजे सेस सलाइन्स नेचुरल पार्क के पास पानी में डूब गई.

हालांकि आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि सुपरयाट के इंजन रूम में आग लगी थी. वैसे शुरुआत में बचाव दल ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इंजन रूम में लगी आग बेकाबू हो गई, जिससे उस याट को बचाना असंभव हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग कितनी भयानक थी. इसकी वजह से आसमान में धुएं का भयानक गुबार उठा था.

यहां देखें वीडियो

साल्वामेंटो मैरिटिमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया, ‘पुंटा गाविना (फोरमेंटेरा) से 7.3 मील दक्षिण-पश्चिम में दा विंची नामक जहाज में आग लग गई. बचाव के लिए सीसीएस पाल्मा ने गार्डामार कॉन्सेप्सियन एरेनाल और साल्वामार नाओस को तैनात किया गया, जिनमें अग्निशमन कर्मी भी थे. नाओस द्वारा सभी 7 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित किनारे पर पहुंचाया गया. आग पर काबू नहीं पाया जा सका और जहाज डूब गया’.

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मैं उस स्थिति की कल्पना भी नहीं करना चाहता’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जिन नावों का प्रोफेशनल रखरखाव कम होता है, उनके इलेक्ट्रिकल सामानों में जंग लग जाता है. हर 6 महीने में उनका निरीक्षण किया जाना चाहिए. नाव खरीदना महंगा नहीं है. समस्या इसे सही स्थिति में रखना है’.

ये भी पढ़ें: ट्रेन के AC डक्ट में छिपा दी शराब की बोतलें, ऐसे खुला राज; देखें VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *