vegetarian or non vegetarian which food was served in rinku singh and priya saroj engagement

Spread the love

Rinku Singh Priya Saroj Engagement Dish Menu: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी से सांसद प्रिया सरोज ने रविवार को सगाई की. उनका सगाई समारोह लखनऊ स्थित सेंट्रम होटल में हुआ, जिसमें VIP गेस्ट्स का जमावड़ा लगा था. रविवार को रिंकू सिंह और प्रिया सरोज पूरे इंटरनेट और सोशल मीडिया पर छाए रहे. प्रिया का डांस करने का वीडियो खूब वायरल हुआ. अब इस समारोह में खाने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आखिर रिंकू और प्रिया के सगाई समारोह में शाकाहारी खाना परोसा गया था या मांसाहारी.

प्रिया सरोज के पिता, तूफानी सरोज ने बताया कि समारोह की शुरुआत शनिवार रात ही हो गई थी. वहीं सगाई समारोह में सिर्फ शाकाहारी खाना परोसा गया था. समारोह में दूर-दूर तक नॉन-वेज डिश का नामोनिशान नहीं था. मेन्यू में प्रिया की फेवरेट डिश, बंगाली रसगुल्ला भी शामिल किया गया था. रिंकू सिंह की फेवरेट डिश पनीर टिक्का और मटर मलाई भी मेन्यू में रखी गई थी.

सगाई समारोह के लिए सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया था और काफी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेंट्रम होटल में करीब 15 कमरों को बुक किया गया था, जिनमें से 5 कमरे रिंकू के करीबी दोस्तों के लिए बुक किए गए थे. मगर सेरेमनी में सबसे ज्यादा महफिल प्रिया सरोज के डांस ने लूटी, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ.

कब होगी रिंकू और प्रिया की शादी?

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी इसी साल 18 नवंबर को होगी. दोनों की शादी वाराणसी के ताज होटल में होने वाली है, जिसमें दिग्गज हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. सगाई में 300 से अधिक गेस्ट आए थे, वहीं शादी में क्रिकेटर, राजनीति के साथ बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी दोनों की शादी में शिरकत कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज के बैंक अकाउंट में सिर्फ इतना है पैसा; रकम उड़ा देगी होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *