UP’s history sheeter arrested in Burhanpur | यूपी का हिस्ट्रीशीटर 18 देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार: हथियारों की खेप लेने मेरठ से खकनार आया था; स्थानीय तस्कर की तलाश जारी – Burhanpur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

यूपी, हरियाणा में दर्ज हैं कई मामले।

बुरहानपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप के साथ उत्तर प्रदेश के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजू जयप्रकाश (38) बिजनौर के चांदपुर का रहने वाला है।

.

पुलिस ने आरोपी के पास से 18 देसी पिस्टल, 14 खाली मैग्जीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद माल की कीमत करीब 3.98 लाख रुपए है। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि आरोपी पर यूपी और हरियाणा में पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं।

आरोपी बस से पहुंचा था खकनार मुखबिर की सूचना पर 6 अप्रैल को खकनार पुलिस ने कुंडिया नाला फाटा स्थित यात्री प्रतीक्षालय से आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि वो मेरठ के एक व्यक्ति के कहने पर खकनार के पाचौरी में हथियारों की खेप लेने आया था। आरोपी ट्रेन से बुरहानपुर आया और फिर बस से खकनार पहुंचा था। मामले में स्थानीय तस्कर अरविंद राजपाल का नाम भी सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। साथ ही मेरठ के उस व्यक्ति की भी जांच की जा रही है जिसने आरोपी को भेजा था। पुलिस आरोपी से रिमांड पर पूछताछ कर रही है।

आरोपी के कब्जे से 18 पिस्टल, 14 खाली मैग्जीन और एक मोबाइल जब्त

ऐसे हुआ मामले का खुलासा- एसपी के अनुसार अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कामयाबी मिली। सूचना पर 6 अप्रैल को खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव, उपनिरीक्षक शिवपाल सरयाम, प्रधान आरक्षक शादाब अली, निखिलेश, आरक्षक जितेंद्र, सुनिल, गोविंदा, गोलु खान, संदीप के साथ कुंडिया नाला फाटा मख्य मार्ग स्थित यात्री प्रतिक्षालय पहुंचे। यहां आरोपी को धरदबोचा गया। उसके कब्जे से 18 पिस्टल, 14 खाली मैग्जीन और एक मोबाइल जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

यूपी, हरियाणा में दर्ज हैं मामले आरोपी पर पहले से ही यूपी के चांदपुर जिला बिजनौर में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, डकैती की तयारी और हरियाणा के रोहतक में लूट डकैती की तैयारी के केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *