Unique Love Story! बेटी की शादी के लिए पिता ने रख दी ऐसी शर्त, नाना बनने के बाद मांगेंगे ये खास चीज

Spread the love

फोन के कारण रिश्ते को मिली मंजूरी

पाकिस्तान से एक दिलचस्प और अनोखी मोहब्बत की कहानी सामने आई है. एक लड़के ने सिर्फ एक टच मोबाइल दिया और लड़की के पिता से शादी का प्रस्ताव मंजूर करवा लिया.यानी उन्होंने मोबाइल देकर लड़की का हाथ मांग लिया.जब उनसे पूछा गया कि क्या लड़की के पिता ने मोबाइल के बदले में कोई और मांग रखी, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि हां, एक शर्त जरूर थी . जब उनका पहला बच्चा होगा, तो उन्हें वाई-फाई का इंतजाम करना होगा.

वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर सैयद बासित अली का है. इस कहानी के मुख्य पात्र हैं समन (लड़का) और एसन (लड़की). समन ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने लड़की के पिता को बहुत समझाया, कई बार धमकियां भी दीं, ताकि वे बेटी के रिश्ते को मंजूर करें, लेकिन वे तैयार नहीं हुए. इसके बाद जब मैंने उन्हें एक Redmi का टच फोन दिया तो उन्होंने तुरंत ही शादी के लिए हां बोल दिया. इंटरव्यू में दोनों एक-दूसरे के बारे में बताया कि वो एक-दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं.

यहां देखिए वीडियो

अपने प्यार के बारे में समन ने कहा कि मोबाइल तो एक बहाना है. वैसे हम दोनों एकदूसरे से काफी ज्यादा मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा कि मोबाइल की वजह से नहीं, बल्कि अपनी पसंद के कारण ही रिश्ता हो गया. अब उनके घर में मोबाइल आ गया है और वे दोनों खुश हैं. मोबाइल के जरिए दरअसल वो मेरी इम्तिहान लेना चाहते थे, जिसमें मैं पास हो गया. इसके अलावा समन ने बताया कि जिस तरीके से आज के समय में लोग प्यार-मोहब्बत को बदनाम करते हैं. उस तरह हम लोगों ने अपने इश्क को बदनाम नहीं किया.

इस पूरी लव स्टोरी की खास बात ये है कि बिना किसी मिलीभगत के, एक साधारण से मोबाइल की वजह से मोहब्बत की यह खूबसूरत कहानी पूरी हो गई. इसके अलावा जब बासित ने उनसे पूछा कि आप समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं तो समन ने कहा कि हमें अपनी इज्जत बनाए रखनी चाहिए और बेवजह प्यार के चक्कर में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. अंत में, उन्होंने लड़की के पिता को शुक्रिया कहा, जिन्होंने मोबाइल के बदले बेटी का रिश्ता दिया और रिश्ते को समझदारी से संभाला.ऐसा पिता होना वाकई सम्मान की बात है. उनकी कहानी से यह भी संदेश मिलता है कि मोहब्बत और रिश्तों को समझदारी और इज्जत के साथ निभाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *