Two days ago a young man consumed poison and died in Shivpuri | दो दिन पहले युवक ने जहर खाया, मौत – Shivpuri News Darbaritadka

Spread the love

.

सीहोर थाना क्षेत्र में 20 साल के युवक ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक ग्राम ग्वालीपुरा निवासी अर्जुन आदिवासी (20) पुत्र हल्के आदिवासी ने दो दिन पहले जहर खा लिया था। उस वक्त परिवार के सदस्य शादी में गए थे। इलाज के लिए युवक को जीएमसी शिवपुरी भर्ती कराया। इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *