They had come to make keys and stole the jewellery | चाबी बनाने आए थे गहने चोरी कर ले गए: सरदार के हुलिए में आए ठग, अलमारी की चाबी बनाते-बनाते चोरी कर ले गए गहने – Gwalior News Darbaritadka

Spread the love

चाबी बनाने का झांसा देकर आठ लाख रुपए के गहने ठग ले गए।

ग्वालियर में अलमारी के लॉक की चाबी बनाने आए दो बदमाश 10 तौला सोने के गहने चोरी कर ले गए। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर जीडी नाइट स्कूल के पास 2 दिन पहले की है। जाने से पहले सरदार चाबी अलमारी में तोड़ गए, जिससे गेट खुल नहीं रहा था। घटना क

.

वारदात का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। मामले का खुलासा बुधवार शाम को हुआ है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। चोरी करने वालों के CCTV कैमरे के फुटेज भी मिले हैं।

शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर जीडी नाइट स्कूल के पास रहने वाले 65 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र रामसिंह किसान हैं। परिवार के साथ वह यहां रहते हैं। कुछ समय से उनकी अलमारी की चाबी खो गई थी। दो दिन पहले वह बैठे थे, तभी दो सरदार उनकी गली में पहुंचे और चाबी बनवाने की आवाज लगाई। अलमारी की चाबी बनवाने के लिए उन्होंने दोनों को अंदर बुला लिया। आते ही उन्होंने चाबी बनाना शुरू कर दिया। एक सरदार चाबी बना रहा था, तो दूसरा लॉक चेक कर रहा था।

चाबी गर्म करने भेजा और सोना कर दिया चोरी कुछ देर प्रयास के बाद चाबी बनाने के बाद एक सरदार ने उन्हें चाबी दी कि इसे गर्म कर लाइए। इस पर वह चाबी गर्म करने के लिए चले गए और इसी बीच शातिर युवकों ने लॉकर में रखे जेवर समेट लिए। जब वह चाबी लेकर आए तो सरदार ने उसे अलमारी में लगा कर तोड़ दिया। जिससे उसका गेट जाम हो गया। गेट जाम होने के बाद सरदार शाम काे ड्रिल मशीन लाने की कहकर चले गए।

नया चाबी वाला बुलाया, तब पता लगा चोरी 2 दिन बाद भी जब सरदार वापस नहीं आए तो उन्होंंने मुरार से मिस्त्री को चाबी बनाने के लिए बुलाया और जब मिस्त्री ने गेट की चाबी निकालकर गेट खोला तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि लॉकर का गेट खुला हुआ था। लॉकर में रखे जेवर का डिब्बा चेक किया तो पता चला कि उसमें रखे दस तोला वजनी चूड़ी, दो सोने की चेन, सात अंगूठी, कान के बाले, झुमकी व पैंडल गायब थे। मामले का पता चलते ही पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

CCTV कैमरों से ठगों की तलाश मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है, जिससे उनका पता लगाया जा सके। साथ ही पता चल सके कि वह कहा से आए थे और किधर गए है।

थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया-

पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। कुछ फुटेज मिले है, जिनके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *