The tyre burst and the car crashed into a Mahua tree | टायर फटा, महुए के पेड़ में जा घुसी कार: बच्चे, महिला-पुरुष मिलाकर 6 लोग घायल; चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे – Satna News Darbaritadka

Spread the love

सतना में स्टेट हाईवे सतना-चित्रकूट मार्ग पर कार महुआ के पेड़ से टकरा गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें बच्चे, पुरुष और महिला शामिल हैं। परिवार के लोग चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में टायर फटने से चार पहिया वाहन अनियंत्रित होने से हादस

.

घटना शुक्रवार शाम मझगवा थाना क्षेत्र के कड़ियन मोड़ के पास हुई। हादसे में 2 बच्चे, 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मझगवा थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को मझगवां प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

दुर्घटनाग्रस्त कार (MP 20 CJ 8563) में सवार परिवार रामनगर थाना क्षेत्र के मिगरौती गांव से चित्रकूट दर्शन के लिए निकला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *