The shop built in Kishore Da’s house was demolished for new construction | नए निर्माण के लिए किशोर दा के मकान में बनी दुकान को तोड़ा – Khandwa News Darbaritadka

Spread the love

खंडवा | हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के बांबे बाजार स्थित पैतृक मकान को निगम ने जर्जर घोषित किया है। निगम कई सालों से इसे लेकर नोटिस जारी कर रहा है। गुरुवार को इसी मकान के परिसर में बनी खस्ताहाल दुकान का हिस्सा संबंधित व्यवसायी ने हटा दिया। इसके बाद व

.

इसके बाद व्यवसायी ने तिरपाल से जर्जर दुकान को ढंक दिया। शहरवासी लंबे समय से इस मकान को स्मारक बनाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में निगम के कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय ने बताया कि किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं दी गई है। भवन पहले से ही शिकस्ता घोषित है। यदि किसी को अनुमति दी गई है तो उसकी जांच करवाई जाएगी। वहीं व्यवसायी विशाल चंचलानी का कहना है कि मरम्मत के लिए निगम से दस रुपए की रसीद कटवाकर अनुमति ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *