The price of flowers increased three times during Navratri | नवरात्रि में तीन गुना बढ़े फूलों के दाम: राजगढ़ में नोरंगा 90, बिजली 120 और गुलाब 200 रुपए किलो; मालाओं के भी बढ़े रेट – rajgarh (MP) News Darbaritadka

Spread the love

राजगढ़ में नवरात्रि के दौरान फूलों की कीमतों में तेज उछाल देखा जा रहा है। अष्टमी और रामनवमी के मौके पर देवी मंदिरों में चढ़ावे के लिए फूलों की मांग बढ़ने से दाम तीन गुना तक पहुंच गए हैं।

.

गुलाब 200 रुपए किलो, नोरंगा और बिजली फूल भी महंगे

जानकारी के अनुसार, नवरात्र से पहले नोरंगा फूल 30 रुपए किलो बिक रहा था, जो अब 90 रुपए किलो तक पहुंच गया है। बिजली फूल, जो आम दिनों में 40-45 रुपए किलो मिलता था, अब 120 रुपए किलो बिक रहा है।

गुलाब की कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है। पहले 60–70 रुपए किलो में मिलने वाला गुलाब अब 180–200 रुपए किलो तक बिक रहा है।

15 की जगह 30 रुपए में बिक रहीं मालाएं

स्थानीय फूल विक्रेता ललित मालाकार ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर फूल मालाओं पर भी पड़ा है। पहले जो माला 15 रुपए में मिलती थी, अब वही 20 से 30 रुपए तक बिक रही है।

30 रुपए किलो बिकने वाले फूलों के दाम 90 रुपए तक पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *