5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई पवई के होस्टेज कांड में नया खुलासा हुआ है। मराठी फिल्म एक्ट्रेस रुचिता जाधव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि जिस रोहित आर्य ने 31 अक्टूबर को 17 बच्चों, दो महिलाओं और एक बुजुर्ग को बंधक बनाया था, उसने कुछ हफ्ते पहले उन्हें फिल्म के प्रोजेक्ट के नाम पर संपर्क किया था।
रुचिता ने लिखा— “4 अक्टूबर को मुझे वाट्सऐप पर एक मैसेज आया था। उसने खुद को फिल्म निर्माता बताया और कहा कि वह ‘होस्टेज सिचुएशन’ पर फिल्म बना रहा है। उसने मिलने की तारीख पूछी और मुझे 27 अक्टूबर को पवई के एक स्टूडियो बुलाया था। लेकिन पारिवारिक कारणों से मैंने मीटिंग रद्द कर दी।”
एक्ट्रेस ने बताया कि जब 31 अक्टूबर को उन्होंने न्यूज चैनलों पर देखा कि वही रोहित आर्य बंधक बनाकर मारा गया है, तो वे सन्न रह गईं। रुचिता ने लिखा— “मैं सोचती हूं, अगर उस दिन मिलने चली जाती तो क्या होता… आज भी वह ख्याल डराने लगता है।”
रुचिता ने यह भी कहा कि यह घटना उनके लिए बड़ी सीख साबित हुई है। आगे से जब भी किसी नए व्यक्ति से काम के सिलसिले में मिलना होगा, वे पूरी जानकारी लेकर और परिवार को बताकर ही जाएंगी।
पवई की हाई-राइज बिल्डिंग में रोहित आर्य ने 17 बच्चों, दो महिलाओं और एक बुजुर्ग को बंधक बना लिया था। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। जवाबी कार्रवाई में आर्य मुठभेड़ में मारा गया।
Leave a Reply
Cancel reply